धनबाद : धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में स्थित हाजरा क्लिनिक एंड हॉस्पिटल में शुक्रवार रात 1 बजे अचानक आग लग गई। इस हादसे में डॉक्टर दंपति समेत कुल 6 लोगों की मौत हो गई है. डॉक्टर अपने परिवार के साथ हॉस्पिटल के फर्स्ट फ्लोर पर रहते थे।
बीती रात एक प्राइवेट हॉस्पिटल में लगी भीषण आग से डॉक्टर दंपति सहित 6 लोगों की मौत हो गई। यह भीषण हादसा झारखंड के धनबाद जिले में हुआ। जहां बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के टेलीफोन एक्सचेंज रोड पर स्थित हाजरा क्लीनिक एंड हॉस्पिटल में शुक्रवार बीती रात करीब एक बजे भीषण आग लग गई। इस हादसे में डॉक्टर विकास हाजरा, उनकी पत्नी डॉक्टर प्रेमा हाजरा, उनकी नौकरानी, भांजा सहित 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।
जिसमें दिख रहा है कि हॉस्पिटल से आग और धुएं का गुबार निकलता दिख रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह हादसा शुक्रवार बीती रात करीब एके बजे हुआ। हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग हॉस्पिटल में ही थे। हादसे के समय सभी अलग-अलह कमरों में सो रहे थे। जब आग काफी फैल गई तब लोगों को नींद खुली। लेकिन तब तक ये लोग आग में बुरी तरह से घिर गए थे।
टब में बैठा रहा डॉक्टर
घटना में दम घुटने से चिकित्सक दंपती, चिकित्सक का भांजा, नौकरानी, समेत 5 की मौत हुई होगी। सभी शव अस्पताल के अलग-अलग कमरों से बरामद हुआ है। वहीं अस्पताल प्रबंधक डॉ विकास हाजरा का शव पानी के टब से मिला है। ऐसी संभावना है आग से बचने की कोशिश करते हुए डॉक्टर पानी के टब में गए होंगे, लेकिन वो अपनी जान बचाने में सफल नहीं हो सके।