नई दिल्ली : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान आज जारी है। नेता, मंत्री, विधायक के साथ-साथ दूसरे क्षेत्रों के दिग्गज भी वोट देने के लिए बूथ पहुंच रहे हैं। थोड़ी देर पहले देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी बूथ पहुंचकर मतदान किया। वोटिंग के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए महंगाई पर बात की। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं महंगाई पर जनता के साथ हूं, लेकिन इस पर विपक्ष को बोलने का आधिकार नहीं है। निर्मला ताई ने डबल इंजन की सरकार के लिए वोट डालने की अपील की। निर्मला सीतारमण के बयान पर अब कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने वित मंत्री के बयान के साथ-साथ महंगाई पर प्रतिक्रिया देते हुए निर्मला सीतारमण को अभी तक का सबसे खराब वित्त मंत्री बताया।

कर्नाटक में वोटिंग के साथ-साथ आज बयानों की बारिश भी हो रही है। अलग-अलग दलों ने नेताओं के साथ-साथ दूसरे फील्ड के नामी-गिरामी लोग भी वोटिंग के बाद अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी बीच वोटिंग के बीच कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने रामनगर में कहा कि पिछली बार मोदी जी ने सभी मतदाताओं से कहा था कि वोट डालने से पहले आप अपना गैस सिलेंडर देखें, नमस्कार करें और फिर जाएं। इस बार मैं भी कहूंगा कि हमारे प्रधानमंत्री के अनुरोध और सलाह के अनुसार गैस सिलेंडर की कीमत देखकर ही वोट करें।

वित्त मंत्री ने महंगाई पर क्या कहा

बेंगलुरु के विजय नगर में वोटिंग के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि महंगाई पर मैं जनता के साथ हूं। लोगों पर बोझ नहीं पड़ना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष को (इस पर बोलने का) कोई अधिकार नहीं है। उन्हें अपने कार्यकाल को देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने डबल इंजन सरकार के लिए वोट डाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *