नई दिल्ली : कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई। कर्नाटक चुनाव की घोषणा के साथ ही नेताओं के पाला बदलने का दौर भी शुरू हो गया है। चुनाव की उल्टी गिनती शुरू होते ही जनता दल धर्मनिरपेक्ष के अरासीकेरे विधायक शिवलिंगे गौड़ा ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है।
बता दें कि जेडीएस के वरिष्ठ विधायक ए टी रामास्वामी ने शनिवार को भाजपा का दामन थाम लिया। नई दिल्ली स्थित भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुरए भाजपा राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम और नलिन कोहली की मौजूदगी में ए टी रामास्वामी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
जेडीएस से दूरी बना चुके जेडीएस विधायक शिवलिंगे गौड़ा ने रविवार को अपनी विधायक सीट से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल होने का रास्ता साफ कर लिया है। शिवलिंगे गौड़ा ने आज अपना त्याग पत्र विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी के प्रधान कार्यालय को सौंपा। इस बीच, कागेरी और शिवलिंगे गौड़ा ने विधानसभा सत्र के दौरान जनसमर्थक भाषण के लिए एक-दूसरे की प्रशंसा की। शिवलिंग गौड़ा के साथ 300 से ज्यादा समर्थक पहुंचे थे।