मथुरा। जिला आर्म रेसलिंग एवं जिला क्रीड़ा भारती मथुरा और आयरन किंगडम फिटनेस स्टूडियो के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित खिताबी पंजा कुस्ती प्रतियोगिता में जिला आयरन मैन का खिताब धीरज ने अपने नाम किया है। साथ ही सभी विजेताओं को ट्रॉफी और मैडल से सम्मानित किया।
जिला महासचिव भूपेंद्र कुमार मिश्रा के अनुसार आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन आयरन किंगडम फिटनेस स्टूडियो नवादा में कराया गया, जिसमें जिले से लगभग 270 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। 50 किग्रा में सुशील प्रथम, कपिल द्वितीय, निखिल तृतीय एवं 55 किग्रा0 में शरद प्रथम, गौरव द्वितीय, कुलदीप तृतीय रहे। 60 किग्रा में अजय प्रथम, गौतम द्वितीय, योगेश तृतीय तथा 66 किग्रा में अरविंद प्रथम, विशाल द्वितीय, चेतन ने तृतीय स्थान हासिल किया। 74 किग्रा में प्रिंस प्रथम, यश द्वितीय, गगन तृतीय पर रहे। 84 किग्रा में जय प्रथम, उज्जवल द्वितीय, आकाश ने तृतीय स्थान हासिल किया। 96 किग्रा में धीरज प्रथम, कुनाल द्वितीय, रमेश तृतीय एवं 120 किग्रा में यस प्रथम, सोमेश द्वितीय, दीपक तृतीय स्थान पर रहे।
धीरज ने सभी भार वर्ग के प्रथम खिलाड़ियों को हराकर आयरन मैन का खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि देवेंद्र पहलवान ने कहा की खेल कोई भी हो उसको खेल की तरीके से और खेल भावना से खेलना चाहिए। आयोजक आयरन किंगडम फिटनेस स्टूडियो के संचालक हेमंत कुमार ने कहा कि वह निरंतर खेलों को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे सभी विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार के साथ-साथ ट्रॉफी मेडल सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर उपाध्यक्ष योगेश राठौर, कोषाध्यक्ष शुभम शर्मा, डा सत्यप्रकाश, अंशुल राठौर, रिंकू शर्मा, अजय सिंह आदि उपस्थित रहे।