• 3×3 सेंटीमीटर की ट्यूमर गांठ निकाल बचाई तनु की जान
  • केएम स्वास्थ्य की राजधानी में दवा-जांच सहित सर्जरी ऑपरेशन 5000 हजार रुपए

दैनिक उजाला संवाद, मथुरा : केएम हॉस्पिटल के ईएनटी विभाग की असिटेंट डाक्टर साक्षी जैन, डा. दीपक सिंघल और उनकी टीम ने मगोर्रा निवासी महिला के कान के नीचे का ट्यूमर का ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई है। ऑपरेशन से पहले वह कुछ भी खाने पीने में तकलीफ और दर्द महसूस करती थी।

मगोर्रा निवासी तनु 22 वर्ष को पिछले एक साल से सीधे कान के नीचे दर्द होता था जिससे वह परेशान थी। कई निजी चिकित्सालय में उनके पति धीरज ने दिखाया लेकिन आर्थिक तंगी के करण तनु इलाज नहीं करा सकी। आखिरकार तनु को उनका पति धीरज केएम हॉस्पिटल लेकर पहुंचा जहां नाक, कान, गला डिपार्टमेंट की असिटेंट डा. साक्षी और दीपक से मिला, डाक्टर ने विभिन्न जांचें एवं सोनोग्राफी के बाद ट्यूमर की पुष्टि करते हुए ऑपरेशन कराने की सलाह दी।

डा. साक्षी जैन की अगुआई में डा. दीपक सिंघल, सर्जरी टीम और ओटी-नर्सिंग टीम ने दो घंटे के अथक प्रयास से 3×3 सेंटीमीटर ट्यूमर गांठ को ऑपरेशन करके शरीर से हटा दिया। ऑपरेशन के बाद तनु स्वस्थ है। ईएनटी चिकित्सकों के अनुसार ऑपरेशन काफी जोखिम भरा था क्योंकि जिस जगह ट्यूमर था उसके समीप से मुंह की मसल की सप्लाई नस थी। 3×3 सेंटीमीटर के ट्यूमर गांठ को ईएनटी चिकित्सकों ने सफलता पूर्वक बाहर निकाल दिया है। 10,000 लोगों में से किसी एक में इस प्रकार का केस होता है, तनु मरीज इससे पहले काफी जगह दिखा चुकी थी लेकिन इलाज में अधिक पैसा लगने के कारण उन्होंने केएम का चुनाव किया है। यहां उनका मात्र पांच हजार में ऑपरेशन हुआ है।

केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी, वाइस चांसलर डा. डीडी गुप्ता, एडीशनल मेडीकल सुप्रीडेंट डा. आरपी गुप्ता, मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे ने ईएनटी विभाग की टीम को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई देते हुए कहा है कि केएम हॉस्पिटल का उद्देश्य चिकित्सा के साथ मुफ्त शिक्षा दे रहा है, पहले इलाज के लिए लोगों को दिल्ली, एनसीआर, फरीदाबाद, आगरा जयपुर भागना पड़ता था लेकिन यह सब सुविधा केएम हॉस्पिटल में मौजूद है, सरकारी रेट से भी कम पैसों में यहां 5000 रुपए में हर प्रकार की सर्जरी की जा रही है, पैसा नहीं है तो ब्रजवासी केएम आए यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ अपना इलाज करायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner