पंचकूला : पंचकूला जिले में भांजी की पंसद के लड़के से शादी करने की तैयारी पर नाखुश मामा ने भांजी और उसके मंगेतर को पीट दिया। दोनों की पिटाई में मामा के साथ भांजी के गांव के ही कुछ युवक भी शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

गोलपुरा गांव निवासी प्रीति कौर ने बताया कि वह एक कंपनी में जॉब करती है। उसकी दोस्ती करनाल के अभि नाम के युवक से हो गई थी। अभि यूरोप में जॉब करता है। एक साल बाद वह घर लौटा था। अभि से उसकी मुलाकात एक शादी के दौरान अपनी दोस्त के जरिए हुई थी। जिसके बाद लगातार संपर्क में रहे तो दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया।

शादी की बातचीत को लेकर प्रीति कौर के परिवार ने अभि और उसके भाई को घर बुलाया था। माता का जागरण प्रीति के परिवार ने रखा हुआ था। उसमें ही सगाई का कार्यक्रम रखा गया था। प्रीति के अनुसार अंबाला जिला के गांव टपरियो निवासी उसका मामा संदीप और रणदीप रात के समय उसके मंगेतर अभि को बातचीत करने के बहाने साइड ले गए। जहां पर हमारे ही गांव के बादल, राहुल, राजेंद्र, शुभम पहले से मौजूद थे।

चोट के निशान दिखाते हुए प्रीति कौर।

चोट के निशान दिखाते हुए प्रीति कौर।

साइड में ले जाकर पीटा

जब साइड में लेकर गए तो मुझे कुछ गलत लगा। मैं भी अपनी मां रीना और पिता रणधीर के साथ चली गई। सभी लोग हमसे बहसबाजी करने लगे। इसी दौरान मेरे मामा रणदीप और संदीप ने बेल्ट से मुझ पर और मेरी मां पर हमला कर दिया। बादल ने मेरी बाजू पर डंडे से वार किया। मेरे मंगेतर अभि के साथ इन लोगों ने काफी मारपीट की। गांव के लोग ज्यादा एकत्रित हुए तो ये लोग वहां से भाग गए।

शादी से नाखुश हैं मामा

प्रीति ने बताया कि मेरे मामा रणदीप और संदीप मेरी शादी से इसलिए नाखुश हैं, क्योंकि शादी मेरी पसंद के लड़के से हो रही है। मेरे माता-पिता को कोई एतराज नहीं है, लेकिन गांव के कुछ लोग इसके खिलाफ हैं। वे मेरे मामा के साथ मिलकर हमें परेशान कर रहे हैं।

अब बना रहे समझौते का दबाव

प्रीति के अनुसार मारपीट के बाद हमने एफआईआर दर्ज करवा दी तो गांव के लाेग आकर समझौते के लिए दबाव बना रहे हैं। मैं किसी भी कीमत पर अपनी शिकायत वापस नहीं लूंगी, क्योंकि मेरे मंगेतर के साथ मारपीट की घटना की गई है।

आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी: जांच अधिकारी

रायपुर रानी थाना के जांच अधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 191(3),190,115(2), 351(2), BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *