सोनीपत : हरियाणा में सोनीपत बस स्टैंड के भीतर एक व्यक्ति की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। कातिल उसका पीछा करते हुए बस स्टैंड के भीतर घुसा। फिर वहां खड़ी बसों के बीच में पहले सिर पर डंडा मारकर उसे नीचे गिराया।

इसके बाद 28 सेकेंड में 16 बार उसके सिर पर डंडे मार-मार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पैरों से पकड़कर लाश को घसीटते हुए ले गया। यह पूरी वारदात वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है। जिसमें पूरा हत्याकांड नजर आ रहा है। यह पूरा वाकया 2.10 मिनट की 2 सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है।

कैसे हुई हत्या: फोटो से समझिए

  • रात के करीब 11 बजकर 55 मिनट 7 सेकेंड का समय है। एक आदमी मुख्य गेट के साथ बने दिल्ली काउंटर से बस स्टैंड के भीतर आ रहा है। कातिल उसके पीछे से तेजी से आ रहा है।
  • इसके करीब 15 सेकेंड बाद पहले कातिल पीछे से आते हुए आदमी के सिर पर डंडा मारता है। जिससे आदमी नीचे गिर जाता है।
  • इसके बाद 20 सेकेंड में वह 11 बार नीचे गिरी हालत में ही उसके सिर पर जोर–जोर से डंडे मारता रहता है। इस दौरान आदमी उठने की कोशिश करता है लेकिन हर बार सिर पर डंडे के वार की वजह से वह उठ नहीं पाता।
  • इसके बाद अचानक बस का हॉर्न बजता है। कातिल को लगता है कि शायद कोई आ रहा है। इस वजह से आदमी को गंभीर हालत में वहीं छोड़कर वह छुप जाता है।
  • इसके 10 सेकेंड बाद वह फिर आता है। फिर से नीचे गिरे आदमी के सिर पर पूरी ताकत से डंडे मारना शुरू कर देता है। तब तक नीचे गिरा आदमी बेसुध हो चुका होता है। फिर भी 8 सेकेंड में वह 5 बार उसके सिर पर डंडे मारता है।
  • इसके 50 सेकेंड तक आदमी नीचे ही गिरा पड़ा रहता है। संभवत: तब तक डंडों की वजह से उसकी मौत हो चुकी होती है। इसके बाद कातिल वहां आता है। उसे पैरों से पकड़कर घसीटते हुए बस के पीछे ले जाता है।

सुबह कर्मचारी पहुंचे तो उन्हें लगा कोई नशेड़ी पड़ा है

आधी रात में बस स्टैंड के भीतर हुई इस हत्या का किसी को पता नहीं चला। सुबह 6 बजे कर्मचारी ड्यूटी पर आए। लाश को ई-टॉयलेट के पास फेंका गया था। जब कर्मचारी अपनी बाइक खड़ी करने वहां पहुंचे तो उन्हें लगा कि कोई नशेड़ी है। हालांकि जब काफी देर तक उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो उन्हें लगा लगा कि इसकी मौत हो चुकी है। इसके बाद उन्होंने तुरंत अधिकारियों को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस बुलाई गई।

पुलिस ने CCTV चेक किए तो हत्या का पता चला

जिसके बाद डायल-112 और थाने की पुलिस पहुंची। उन्होंने आकर मौके की जांच की। जिसके बाद उन्होंने बस स्टैंड की सीसीटीवी फुटेज चेक की तो उसमें पूरा हत्याकांड नजर आ गया। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में ले लिया। फिलहाल मरने वाले की पहचान नहीं हुई है।

ACP बोले- हर एंगल से जांच कर रहे

इस मामले में सोनीपत के ACP राहुल देव ने कहा कि सोनीपत बस स्टैंड पर हमें डेडबॉडी मिली है। उसके शरीर पर चोट के निशान हैं। वहां से सबूत जुटाने के बाद और भी सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। मरने वाले और कातिल की पहचान के लिए कोशिश की जा रही है। शुरुआती जांच में यह आपसी झगड़ा लग रहा है लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *