खजुराहो : छतरपुर के बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री 17 दिन के विदेश दौरे पर हैं। उन्होंने बुधवार को सिडनी में अपनी कथा के दौरान भारत में हो रही शादियों के बाद मर्डर की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। पं. धीरेंद्र शास्त्री ने इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि इस घटना के बाद अविवाहित पुरुषों में डर का माहौल है। हम भी शादी से डरने लगे हैं।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा…
एक से एक खतरनाक नीले ड्मरम वाली देवियां निकल रही हैं। तुमने सुना नहीं भारत की न्यूजों को। अभी हाल ही में एक नई खबर सामने आई सोनम…। देखो तो तुम कहानियां, हमारे जैसे अविवाहित पुरुष डरने लगे हैं। पहले लगता था अरेंज मैरिज सही है, फिर लगता था लव मैरिज सही है। अब दोनों ही बेकार लग रही हैं। जब से यह राजा वाला कांड सुना है, बड़ा बेकार लग रहा है। हमने सुना है लुगाइयों के सामने बुद्धि और शक्ति दोनों नहीं चलती, और यह बात हमको सिडनी के ही प्रभावित पुरुष ने बताई है।
बता दें, धीरेंद्र शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक प्रभावित व्यक्ति का हवाला देते हुए कहा कि महिलाओं के सामने न बुद्धि काम आती है और न ही शक्ति।
धीरेंद्र शास्त्री की सिडनी यात्रा के फोटो..

सिडनी में कथा स्थल पर जाते पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री।

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चार्टर्ड प्लेन से सिडनी पहुंचे थे।

सिडनी में कथा के दौरान महिलाओं ने जयकारे लगाए।
पं. धीरेंद्र शास्त्री का शादी पर दिए बयान की ये खबर भी पढ़िए…
अच्छा हुआ मेरी शादी नहीं हुई:सौरभ हत्याकांड को लेकर कहा- नीले ड्रम से कई पति सदमे में हैं छतरपुर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने मेरठ के सौरभ हत्याकांड को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा, नीला ड्रम वायरल होने से कई पति सदमे में हैं। भगवान की कृपा से मेरी शादी नहीं हुई है। धीरेंद्र शास्त्री उत्तरप्रदेश के मेरठ में हनुमंत कथा कर रहे हैं। यह कथा 25 से 29 मार्च तक चलेगी। इस दौरान ही उन्होंने सौरभ हत्याकांड पर प्रतिक्रिया दी।