दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : ग्वालियर में कल यानी 6 अक्टूबर को भारत-बांग्लादेश के बीच टी-20 मैच होना है। इसका हिंदू महासभा कड़ा विरोध कर रही है। उसका कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। महिलाओं के साथ गलत काम हो रहे हैं और ऐसे में भारत, बांग्लादेशियों के साथ क्रिकेट मैच खेल रहा है। ये हिंदुओं का अपमान है।

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज ने बताया- हमने रविवार को दोपहर 1 बजे तक लश्कर के बाजार बंद करने की अपील की है। 80 प्रतिशत व्यापारियों का हमें समर्थन भी मिल रहा है।

उधर, शहर के एसपी का कहना है कि ग्वालियर की छवि को बिगड़ने नहीं देंगे। कुछ लोग विरोध में थे, लेकिन उनसे हमारी बात हो गई है।

बता दें कि आज बांग्लादेश की टीम को नेट प्रैक्टिस करना है। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। शाम को भारतीय टीम नेट प्रैक्टिस करेगी। फिर टीम की फाइनल पीसी होगी।

हिंदू महासभा व्यापारियों के साथ बैठक कर मैच के विरोध में बाजार बंद करने पर चर्चा कर रही है।

हिंदू महासभा व्यापारियों के साथ बैठक कर मैच के विरोध में बाजार बंद करने पर चर्चा कर रही है।

विरोध के चलते क्रिकेटर नहीं जा सके मस्जिद

शुक्रवार को नमाज-ए-जुमा यानी जुमे की नमाज अदा करने के लिए बांग्लादेशी क्रिकेटर फूलबाग की मोती मस्जिद जाना चाहते थे। दोपहर में 1.30 बजे का समय भी तय हाे गया था। फूलबाग पर पुलिस फोर्स भी तैनात की गई थी, लेकिन तभी हिंदू महासभा ने विरोध करने का ऐलान कर दिया। इसके बाद मस्जिद जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। शहर काजी ने होटल में पहुंचकर बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को नमाज-ए-जुमा कराई।

ग्वालियर में भारतीय टीम के खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस करते हुए।

ग्वालियर में भारतीय टीम के खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस करते हुए।

दो हजार से बढ़ाकर चार हजार जवानों की तैनाती

पहले मैच की सुरक्षा में दो हजार के लगभग जवान लगाए जा रहे थे, लेकिन लगातार विरोध और तनाव के चलते इंटेलिजेंस ने कड़ी सुरक्षा की सलाह दी थी। जिसके बाद पुलिस जवान व अफसरों की संख्या अब चार हजार कर दी गई है। दो हजार जवान बाहर से मिले हैं और इतने ही जवान जिले से लगाए जा रहे हैं।

रविवार को शंकरपुर स्थित न्यू क्रिकेट स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश का टी-20 क्रिकेट मैच होना है।

रविवार को शंकरपुर स्थित न्यू क्रिकेट स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश का टी-20 क्रिकेट मैच होना है।

स्टेडियम की बाउंड्री वॉल को ऊंचा किया

एसपी ग्वालियर राकेश कुमार सगर ने बताया, पहले स्टेडियम की बाउंड्री वॉल नीचे थी, लेकिन अब इसकी ऊंचाई बढ़ा दी गई है, ताकि कोई असामाजिक तत्व ऊपर से अंदर न आ सके। जिस रूट से टीमें निकलेंगी, खासतौर पर बांग्लादेश टीम के रूट पर कड़ी पुलिस सुरक्षा लगा गई है। यहां ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी रखी गई है।

ग्वालियर में जिस होटल में दोनों देश की टीमें ठहरी हैं, उसके आसपास कड़ी पुलिस सुरक्षा रखी गई है।

ग्वालियर में जिस होटल में दोनों देश की टीमें ठहरी हैं, उसके आसपास कड़ी पुलिस सुरक्षा रखी गई है।

अगस्त में मैच की घोषणा के साथ विरोध शुरू

अगस्त 2024 में भारत-बांग्लादेश टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच इंदौर की जगह ग्वालियर में कराने की घोषणा की गई थी। इसके साथ ही हिंदू महासभा ने विरोध शुरू कर दिया था। संगठन ने 14 अगस्त को PM नरेंद्र मोदी को खून से पत्र लिखकर मैच रद्द करने की मांग की थी। इसमें 28 अगस्त तक की चेतावनी दी थी। इसके बाद से हिंदू महासभा लगातार प्रदर्शन कर इस मैच का विरोध कर रही है। कई रैलियां और सभाएं की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner