खजुराहो : छतरपुर जिले के बागेश्वरधाम में बुंदेलखंड महोत्सव के पांचवें दिन 23 फरवरी को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे। यहां वे बागेश्वर धाम इंस्टीट्यूट रिसर्च सेंटर एंड कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान रोड पर जाम न लगे इसके लिए पहली बार मैकेनिक और क्रेन का इस्तेमाल किया जाएगा। यहां आने वाले लोगों के वाहन अगर रास्ते में खराब हुए तो मैकेनिक इसे तत्काल ठीक करेगा। अगर वाहन ठीक होने में ज्यादा वक्त लग रहा हो या ठीक होने की हालत में न हो तो उसे क्रेन से तुरंत सड़क से बाहर किया जाएगा।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा एसपीजी यानी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप का होता है। जहां भी इन वीवीआईपी का कार्यक्रम होता है, वहां एसपीजी लोकल एडमिनिस्ट्रेशन के साथ गाइडलाइन शेयर करती है। ये गाइडलाइन गोपनीय होती है। इसे ब्लू बुक कहते हैं। इसी ब्लू बुक को बागेश्वरधाम के आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन फॉलो कर रहा है।

इस ब्लू बुक के हिसाब से ही सुरक्षा में लगने वाले फोर्स के इंतजाम, इमरजेंसी से निपटने की तैयारी, मॉनिटरिंग सबकुछ तय हो रहा है। पीएम के दौरे पर खजुराहो एयरपोर्ट और पूरा क्षेत्र नो फ्लाइंग जोन रहेगा। 2500 पुलिसकर्मी और 100 कैमरों से निगरानी और सुरक्षा की जाएगी।

मोटर साइकिल चलाकर जायजा लेने पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वरधाम के पीठाधीश पं. धीरेंद्र शास्त्री ने बुधवार रात करीब 3:30 बजे बुंदेलखंड महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। वे अपने सुरक्षाकर्मी और शिष्य परिषद के साथ मोटर साइकिल चलाकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे। यहां कथा पंडाल और प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति के लिए बन रहे ग्रीन रूम को देखा।

शास्त्री ने 18 पुराणों की झोपड़ियों, कन्या उपहार मैदान और वैवाहिक कार्यक्रम मंडप का भी निरीक्षण किया।

पं. धीरेंद्र शास्त्री सुरक्षाकर्मी और शिष्य परिषद के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे।

पं. धीरेंद्र शास्त्री सुरक्षाकर्मी और शिष्य परिषद के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे।

बदला-बदला सा है गढ़ा गांव का माहौल

बुधवार को जब हम गढ़ा गांव पहुंचे तो पता चला दो दिनों से पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा नहीं हो रही है। पर्चा भी नहीं बना रहे। जो श्रद्धालु आ रहे हैं वो बागेश्वर बालाजी मंदिर में हनुमानजी के दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे हैं।

प्रधानमंत्री जिस बुंदेलखंड महोत्सव में आने वाले हैं उसकी शुरुआत भी बुधवार से हुई। बुधवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गई। यहां का माहौल यूं तो साल भर धार्मिक बना रहता है, लेकिन इन दिनों इसमें उत्सव का रंग भी घुल गया है।

वहीं दूसरी ओर प्रशासन भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में जुटा है। दो दिन पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद यहां आकर तैयारियों का जायजा ले चुके हैं।

गढ़ा गांव के पास तीन हेलिपैड बनाए जा रहे हैं, जिसमें एक परमानेंट बना रहे हैं।

गढ़ा गांव के पास तीन हेलिपैड बनाए जा रहे हैं, जिसमें एक परमानेंट बना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner