जयपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत आज शाम जयपुर पहुंच गए हैं। भागवत मुंबई से इंडिगो की फ्लाइट से जयपुर पहुंचे हैं। वह एयरपोर्ट से सीधे भारती भवन गए। यहीं पर वे रात्रि विश्राम करेंगे।

भागवत संघ के शताब्दी वर्ष पर आयोजित कार्यक्रमों के क्रम में 13 से 16 नवंबर तक राजस्थान के प्रवास पर रहेंगे। अपने चार दिवसीय प्रवास के दौरान वे जयपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और संघ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे।

गुरुवार को भागवत भारती भवन में ही संघ से जुड़े वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। वहीं, शाम को उनका कांस्टीट्यूशन क्लब में भी एक कार्यक्रम होगा।

शनिवार को सार्वजनिक कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र संघचालक डॉ. रमेश अग्रवाल ने बताया- अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डॉ. भागवत शनिवार को शाम साढ़े 5 बजे एसएमएस इंडोर स्टेडियम, जयपुर में एकात्म मानव दर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान की ओर से ‘वर्तमान वैश्विक परिदृश्य एवं एकात्मक मानव दर्शन’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करेंगे।

ग्रंथ और यह जीवन समर्पित’ के विमोचन समारोह में उपस्थित रहेंगे

वहीं रविवार को सुबह 10 बजे, पाथेय भवन, मालवीय नगर में राजस्थान के दिवंगत प्रचारकों के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित ‘ग्रंथ और यह जीवन समर्पित’ के विमोचन समारोह में उपस्थित रहेंगे।

इस ग्रंथ का प्रकाशन ज्ञान गंगा प्रकाशन, जयपुर ने किया है। डॉ. भागवत अपने चार दिन के जयपुर प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं के विभिन्न समूहों की बैठके लेंगे और अनौपचारिक संवाद भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *