जैसलमेर : राजस्थान के पोकरण में चल रहे ‘भारत शक्ति युद्धाभ्यास’ में शामिल तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया। तेजस के क्रैश होने की यह पहली घटना है। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे जैसलमेर शहर से 2 किमी दूर जवाहर नगर स्थित भील समाज के हॉस्टल पर जा गिरा। घटना के समय हॉस्टल के उस कमरे में कोई नहीं था। इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। पोकरण में चल रहे युद्धाभ्यास स्थल से करीब 100 किमी दूर यह हादसा जैसलमेर में हुआ है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित तमाम नेता और सेना के बड़े अधिकारी मौजूद हैं।
जानकारी के अनुसार जैसलमेर में सेना के फाइटर प्लेन क्रैश की बड़ी घटना जवाहर कॉलोनी के पास की बताई जा रही है। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि ये फाइटर प्लेन युद्धाभ्यास के लिए ही जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में ये अनियंत्रित हो गया और हादसा हो गया।
गौरतलब है कि जल-थल और नभ के क्षेत्र में कार्यरत देश की तीनों सेनाओं का एकीकृत युद्धाभ्यास ‘भारत शक्ति’ आज एशिया की सबसे बड़ी पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर तीनों सेनाओं के लिए स्वदेशी रूप में विकसित हथियारों और उपकरणों की प्रस्तुति फायरिंग रेंज में दी जा रही है।