सवाई माधोपुर : रणथंभौर में एनीकट पर पानी पी रहे टाइगर को देखने पहुंची भीड़ पर बाघ ने हमला कर दिया। हमले में भीड़ में शामिल सीनियर एग्रीकल्चर सुपरवाइजर (वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक) और होमगार्ड जवान घायल हाे गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भीड़ में मौजूद लोग सेल्फी भी ले रहे थे। घटना फलौदी रेंज के कैलाशपुरी तालाब के पास बने एनीकट पर शुक्रवार दोपहर को हुई।
टाइगर के हमले में होमगार्ड बाबूलाल के मुंह और हाथ पर गहरे जख्म हो गए।
सवाई माधोपुर शहर निवासी वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक सीताराम सैनी ने बताया- वह दूमोदा गांव में सियाराम गुर्जर की तारबंदी देखकर लौट रहा था। इसी दौरान फलौदी रेंज के कैलाशपुरी तालाब के पास टाइगर को देखने के लिए भीड़ लगी हुई थी। उन्हें देखकर वह एनीकट के पास रुक गया, तभी अचानक टाइगर ने हमला कर दिया। हमले में पैर जख्मी हो गया। इससे अफरा-तफरी मच गई।
इस बीच मुझे बचाने के लिए भीड़ में खड़े होमगार्ड जवान बाबूलाल आगे आया और टाइगर को भगाने का प्रयास किया। टाइगर एग्रेसिव होकर होमगार्ड के मुंह पर झपटा और पंजा मारकर घायल कर दिया।

वन विभाग की टीम ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। तस्वीर में वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक सीताराम।
ग्रामीणों ने हमले की सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
घटनास्थल पर लगातार मूवमेंट, फिर भी कार्रवाई नहीं
कैलाशपुरी एनीकट पर पिछले कई माह से टाइगर का मूवमेंट है। यहां ग्रामीणों के टाइगर के साथ सेल्फी लेने की घटनाएं भी सामने आई है। इसके बाद भी वन विभाग की ओर से कार्रवाई नहीं की गई। जानकारी के अनुसार, आज सुबह भी एक व्यक्ति टाइगर के साथ सेल्फी लेता और वीडियो बनाते हुए दिखाई दिया था। इसके बाद भी विभाग की ओर से कार्रवाई नहीं की गई।

कैलाशपुरी एनीकट के पास शुक्रवार सुबह भी ग्रामीण ने टाइगर के साथ सेल्फी लेने और वीडियो बनाने का प्रयास किया।
किसने हमला किया, वन विभाग जुटा रहा जानकारी
फलौदी एसीएफ योगेश कुमार का कहना है- फिलहाल किस टाइगर ने हमला किया है। यह पता नहीं लग सका है। हालांकि इस इलाके में बाघिन टी-8 और बाघिन टी-108 का मूवमेंट रहता है। ऐसे में संभावना है कि दोनों में से किसी एक ने एग्रेसिव होकर हमला किया है।