जौनपुर : ‘भाईसाहब फोन बंद करिए, नहीं तो गलत हो जाएगा। हम लोग कोई बात नहीं करेंगे। अगर कुछ पता करना है तो कोर्ट जाइए।’ यह कहते हुए बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष की सास और साला भड़क गए। अतुल सुभाष का शव बेंगलुरु में उनके फ्लैट से मिला था।
इस मामले में 4 लोगों पर FIR दर्ज की गई है। FIR में अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और चाचा ससुर सुशील सिंघानिया का नाम है।
बेल बजाई और आवाज दी, लेकिन कोई बाहर नहीं आया मामला सुर्खियों में आने के बाद बुधवार को एक न्यूज पोर्टल के रिपोर्टर इंजीनियर की ससुराल जौनपुर पहुंचा। शहर के पॉश इलाके रुहट्टा में 3 मंजिला बिल्डिंग में ससुराल वाले रहते हैं। बेल बजाई और आवाज दी, लेकिन कोई बाहर नहीं आया।
इसके बाद आसपास के लोगों से पूछताछ करने लगे। तभी दूसरी मंजिल से आवाज आई। छत पर इंजीनियर के साला और सास खड़े थे। वो गुस्से में थे। वीडियो बनाने की कोशिश की, तो मां-बेटे ने वीडियो बनाने से रोका। साले अनुराग ने कहा- पहले आप फोन बंद कीजिए।
उसने कहा- आप वीडियो कैसे बना रहे हैं? फोटो मत लीजिए। हम लोग खुद आपके पास आकर जवाब देंगे, लेकिन आप लोग इस तरह का काम करेंगे, तो भाईसाहब गलत हो जाएगा।
जौनपुर शहर के पॉश इलाके रुहट्टा में निकिता सिंघानिया के घरवाले रहते हैं।
आप लोगों पर केस करूंगा
हम अतुल की सास और साले को नीचे बुलाते रहे, लेकिन दोनों कैमरा बंद करवाने पर अड़े रहे। साले ने कहा- आप लोगों पर केस करूंगा। मेरी परमिशन के बिना ये सब कर रहे हैं। जब तक हमारा वकील नहीं बोलेगा, हम लोग कोई बात नहीं करेंगे।
हम लोग आपको बुलाएंगे। पुलिस आएगी, तब बात होगी। सब बात होगी, सामने होगी, सबके सामने होगी। उनको भी बुलाया जाएगा, जिन्होंने आरोप लगाए हैं। सास ने कहा- कोर्ट जाइए, पता करिए..क्या चल रहा है।
पड़ोसी बोले- निकिता भी यहां नहीं रहती
पड़ोसियों ने बताया- इन लोगों को 2 साल से जान रहे हैं। निकिता भी यहां नहीं रहती। इनकी कपड़े की दुकान है। उस पर आना-जाना होता है। इससे ज्यादा कुछ कह नहीं सकते।
यह निकिता के ताऊ सुशील सिंहानिया हैं, जिनका कहना है कि मैं सिर्फ उसका गार्जियन था।
वहीं, निकिता सिंघानिया के ताऊ सुशील सिंघानिया ने बताया कि मुझे मीडिया से पता चला कि उस सुसाइड में मेरा भी नाम शामिल है। कोर्ट में सारा मामला चल रहा था हमको उतनी जानकारी नहीं थी। मैं सिर्फ उसका गार्जियन था। निकिता कल तक आएगी, तब जाकर पूरा मामला साफ हो पाएगा।
पढ़ें- बेंगलुरु में AI इंजीनियर का सुसाइड:पत्नी पर पैसों के लिए प्रताड़ना का आरोप लगाया