• उत्तर प्रदेश सरकार ने 31 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है, बता दें कि विशाख जी को लखनऊ का जिलाधिकारी बनाया गया है
  • चंद्र प्रकाश सिंह को मथुरा का जिलाधिकारी बनाया गया है।

दैनिक उजाला, लखनऊ/मथुरा : उत्तर प्रदेश में 31 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा इस आदेश को जारी किया जा चुका है। सेल्वा कुमारी को सचिव, नियोजन एवं महानिदेशक नियुक्त किया गया है अर्थ एवं संख्या का। नरेंद्र प्रसाद पांडेय को प्रयागराज राजस्व परिषद का सदस्य (न्यायिक) नियुक्त किया गया है। इसके अलावा ऋषिकेश भास्कर यशोदा को मेरठ का मंडलायुक्त, शैलेंद्र कुमार सिंह को आगरा का मंडलायुक्त, चंद्र प्रकाश सिंह को मथुरा का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। श्रुति को बुलंदशहर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। गुरुवार देर रात 31 IAS अफसरों के ट्रांसफर कर दिए। इसमें तीन मंडलों के कमिश्नर और 14 जिलों के डीएम शामिल हैं।

मेरठ, आगरा, अलीगढ़ में नए कमिश्नर बनाए गए। जबकि मथुरा, बुलंदशहर, लखनऊ, अलीगढ़, प्रतापगढ़, बिजनौर, कानपुर, बागपत, बांदा, गाजियाबाद, मेरठ, फर्रुखाबाद, बाराबंकी और सुल्तानपुर के डीएम बदले गए।

लखनऊ डीएम सूर्यपाल सिंह गंगवार की 5 साल बाद फिर सीएमओ में एंट्री हो गई है। सूर्यपाल गंगवार और कानपुर डीएम राकेश कुमार सिंह को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। सूर्यपाल गंगवार की जगह अलीगढ़ डीएम विशाख जी और राकेश कुमार की जगह बागपत डीएम जितेंद्र सिंह को तैनात किया गया है।

सुहास एलवाई से महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल का कार्यभार वापस ले लिया गया है। अब उनके पास सिर्फ सचिव सचिव खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग का प्रभार रहेगा।

क्यों बदले गए IAS अफसर

1 जनवरी को 2009 बैच के 38 आईएएस अफसरों को विशेष सचिव और जिलाधिकारी स्तर से सचिव स्तर पर पदोन्नति मिली थी। इनमें 18 अफसर सीधे IAS अफसर थे, जबकि 20 अफसर PCS से प्रमोट होकर IAS बने हैं। इनमें से कुछ अफसरों को 2 और 7 जनवरी को जारी तबादला सूची में सचिव या उसके समकक्ष पद पर पोस्टिंग दी गई थी।

लेकिन विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची के पुनर्निरीक्षण के चलते निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारियों के तबादले पर रोक लगा रखी थी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होने के बाद अब 14 जिलों के डीएम बदलते हुए सूची जारी की गई है। जो डीएम बदले गए हैं, उनमें से अधिकांश प्रमोशन के बाद सचिव पद पर पदोन्नत हुए हैं।

ट्रांसफर में एसपी गोयल की चली

IAS की तबादला सूची में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल की चली है। लिस्ट में अधिकांश अफसर गोयल की पसंद से ही जिलाधिकारी और मंडल आयुक्त बने हैं। गोयल की पसंद से ही सूर्यपाल गंगवार को एक बार फिर सीएमओ में एंट्री मिली है। गंगवार पहले भी सीएम के विशेष सचिव रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक मुख्य सचिव मनोज सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद एसपी गोयल यूपी के मुख्य सचिव बन सकते हैं। ऐसे में अभी से गोयल की पसंद से अफसरों की पोस्टिंग की जा रही है।

गंगवार और राकेश कुमार की पोस्टिंग ने चौंकाया

IAS की तबादला सूची में लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार और कानपुर नगर के डीएम राकेश कुमार सिंह की पोस्टिंग ने चौंका दिया है। सूर्यपाल गंगवार के पिता के नाम से जमीन का एक बड़ा मामला सामने आया था। वहीं राकेश कुमार सिंह के जिलाधिकारी आवास के कम्पाउंड में महिला की लाश गाड़ी गई थी। उसके बाद से ऐसा लग रहा था कि दोनों को साइड पोस्टिंग दी जाएगी, लेकिन मुख्यमंत्री के सचिव जैसी प्राइज पोस्टिंग मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner