मथुरा : थाना मगोर्रा थाना क्षेत्र में जाजम पट्टी पर बाइक सवार युवकों को निजी बस ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 3 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायल युवक को इलाज के लिए आगरा रैफर कर दिया गया है।

प्राइवेट बस ने मारी टक्कर

मंगलवार को भरतपुर के बयाना कस्बे के रहने वाले रितेश,मुकुल ,चेतन और राम निवास एक ही बाइक से भरतपुर से मथुरा की तरफ आ रहे थे। यह चारों जैसे ही जाजम पट्टी पुलिस चौकी से 800 मीटर आगे पहुंचे कि तभी सामने से आती बस ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार चारों छात्र जमीन पर गिर गए।

हादसे के बाद छात्र बाइक से गिर गए

हादसे के बाद छात्र बाइक से गिर गए

ओवरटेक करने के चलते हुआ हादसा

बाइक सवार छात्र जब जाजम पट्टी से 800 मीटर आगे पहुंचे तब उन्होंने आगे चल रही एक इको गाड़ी को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान सामने से मथुरा की तरफ से आ रही प्राइवेट बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई।

यह तस्वीर रितेश की है

यह तस्वीर रितेश की है

इनकी हुई मौत

बयाना के नगला भूरा मड़पुरिया के रहने वाले रितेश,चेतन और मुकुल की मौके पर मौत हो गई। जबकि राम निवास गंभीर रूप से घायल हो गया। चारों मथुरा के एक डिग्री कॉलेज में Bsc एग्रीकल्चर के छात्र थे। चारों घर से अपने कॉलेज आ रहे थे।

हादसे में 3 छात्रों की मौत हो गई

हादसे में 3 छात्रों की मौत हो गई

पुलिस पहुंची मौके पर

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायल राम निवास को पहले जिला अस्पताल भेजा। जहां हालत गंभीर होने पर उसे आगरा के लिए रैफर कर दिया। जानकारी मिलने पर परिजन भी पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंच गए। जहां शवों को देखकर चीख पुकार मच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner