• अवैध रूप से हुए दो चालानों को देख बाइक स्वामी परेशान, एसएसपी से गुहार
  • मथुरा में धडल्ले से दौड़ रहे फर्जी नंबर प्लेट लगे वाहन, ट्रेफिक पुलिस और एआरटीओ मौन

दैनिक उजाला, मथुरा : करे कोई और भुगते कोई वाली कहावत छाता थाना क्षेत्र निवासी दिनेश के ऊपर लागू होती है। ट्रेफिक पुलिस प्रशासन और एआरटीओ की भारी लापरवाही के चलते संबंधित व्यक्ति अब अवैध चालानों को लेकर पुलिस थानों के चक्कर काटने को मजबूर है।

चौमुंहा पसौली निवासी दिनेश ने बताया कि वह चौमुंहा अन्तर्गत ही एक संस्थान में ड्यूटी करते हैं और अपनी बाइक हीरो स्पलेंडर प्लस से जाते हैं। बीते दिनों 9 और 15 नवंबर को उनकी बाइक यूपी 85 बीजेड 3930 के चालान होने के मैसेज आते हैं। जब चालान को खोलकर देखा तो वह भौचक्के रह गए। क्योंकि बाइक नंबर तो सही था, लेकिन बाइक उनकी नहीं थी।

चालान पर लगे फोटो ने साबित किया कि बाइक नंबर तो सही, लेकिन बाइक कलर बैक साइड उनकी नहीं थी। यानि कोई अन्य उनकी बाइक का नंबर अपनी बाइक पर अवैध तरीके प्रयोग कर रहा है। जिसके चालान रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत टाउनशिप तिराहा पर हुए। दो हजार के चालान को देखकर दिहाड़ी मजदूर के होश उड़ गए।

दिनेश ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत एसएसपी को पत्र भेजकर की है। साथ ही टाउनशिप पर बनी चौकी इंचार्ज, थाना छाता में अवैध तरीके से गाड़ी नंबर प्रयोग करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने को लिखा है। उन्होंने कहा कि वह पिछले कई माह से तो अपनी बाइक से टाउनशिप तिराहे की तरफ गए ही नहीं है, बावजूद इसके चालाना हो रहा है। यही अवैध नंबर प्रयोग करने वाले लोग कोई घटना को अंजाम दे सकते हैं। दिनेश ने कहा कि सरकार ने सिक्यॉरिटी नंबर प्लेट के प्रयोग के लिए लोगों को आगाह किया, बावजूद इसके अवैध रूप से नंबर प्लेट जारी हो रही हैं। आखिर क्यों ? जबकि स्वयं की बाइक पर भी सिक्यॉरिटी नंबर प्लेट लगी हुई है।

न जाने कितने अवैध नंबर लगी दौड़ रही गाड़ियां

मथुरा जिले में एआरटीओ और पुलिस प्रशासन/ट्रेफिक की भारी लापरवाही सामने आ रही हैं। दिनेश जैसे अन्य लोगां के मामले को देखकर लगता है कि ऐसी कितनी गाड़ियां अवैध नंबर प्लेट लगाकर दौड़ रही हैं। ऐसी ही गाड़ियों को प्रयोग में लेकर असमाजिक तत्व सक्रिय रहते हैं, जो कि गलत घटनाओं को अंजाम देते हैं, बावजूद इसके पुलिस प्रशासन और एआरटी विभाग लापरवाह नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner