दैनिक उजाला, आगरा : पंचायत सम्मेलन में मंच पर जगह न मिलने पर भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा और चौधरी बाबूलाल भड़क गए। उन्होंने कार्यक्रम के बीच में ही आयोजकों पर अपनी भड़ास निकाली। छोटेलाल वर्मा बोले- पांच बार का विधायक हूं। क्या हम नीचे बैठेंगे। तीन बार और एक बार के विधायक को मंच पर जगह दे दी, ये कोई तरीका है क्या? चौधरी बाबूलाल ने भी आयोजकों को खूब खरी खोटी सुनाई।
दरअसल, पंचायत राज विभाग की ओर से आज मंगलवार को फतेहाबाद रोड स्थित ताज होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में पंचायत सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल मुख्य अतिथि थे। प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर विशिष्ट अतिथि के तौर पर हुए।
विधायक छोटेलाल वर्मा और चौधरी बाबूलाल कार्यक्रम के बीच में खड़े होकर नाराजगी जाहिर करने लगे।
जिपं अध्यक्ष और MLA पक्षालिका को मंच पर जगह मिली कार्यक्रम के दौरान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया के साथ ही विधायक पक्षालिका सिंह को मंच पर स्थान दिया गया था। विधायक छोटेलाल वर्मा, विधायक चौधरी बाबूलाल और विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल को मंच पर जगह नहीं मिली। इस पर विधायक छोटेलाल वर्मा और विधायक चौधरी बाबूलाल भड़क गए।