दैनिक उजाला, मथुरा : बरसाना में 10 और 11 सितंबर को होने वाले राधा अष्टमी मेला को लेकर प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में दिव्यांग, बुजुर्ग, बीमार और बच्चों को भीड़ में न लेकर आने की अपील की है। जिला प्रशासन का मानना है कि इस बार राधा अष्टमी के अवसर पर बरसाना 20 लाख से ज्यादा लोग पहुंच सकते हैं।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय ने बताया कि मथुरा में श्री राधा जन्मोत्सव 10 से 11 सितम्बर तक मनाया जायेगा। इस पर्व का मुख्य कार्यक्रम बरसाना स्थित श्री लाड़ली जी मंदिर में होगा। इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु श्री लाड़ली जी मंदिर बरसाना पहुंचेंगे। इसके लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मथुरा समस्त आंगुतकों व मथुरा वासियों से अपील करता है कि निम्नांकित दिशा- निर्देशों का अनुपालन कर प्रशासन का सहयोग करें।
- किसी भी आपात स्थिति हेतु पुलिस 112 , एम्बुलेंस 108 व आपदा कंट्रोल रूम- 1077 पर संपर्क करें।
- अपने साथ जितना आवश्यकता हो, उतनी ही सामग्री रखें।
- कोशिश करे कि दिव्यांग, वृद्ध, छोटे बच्चों को साथ लेकर न जाए।
- रैली, आयोजन स्थल, उत्सव, दर्शनीय स्थल के लिए बनाए गए नियमों का पालन करें।
- किसी भी स्थिति में अपने आगे वाले व्यक्ति को धक्का ना दे।
- किसी झगड़े-फसाद की स्थिति में ना पड़े।
- जिस आयोजन स्थल पर आप जा रहे है, वहाँ के मानचित्र को जरूर समझ लें।
- इमरजेंसी कांटेक्ट नंबर का ज्ञान रखे।
- इमरजेंसी पड़ने पर निकटतम तैनात प्रशासन कर्मी से मिले।
- बच्चों व वृद्ध व्यक्तियों पर विशेष ध्यान दे।
- आपात स्थिति में टौर्च, रेन कोट इत्यादि का प्रयोग करे।