- गर्मी से परेशान होकर जिला अस्पताल में तोड़ा दम
दैनिक उजाला, मथुरा : हाल-बेहाल, अधिकारियों की घोर लापरवाही से गोविंद नगर थाना क्षेत्र में भीषण गर्मी और बिजली कटौती से एक बुजुर्ग मजदूर की मौत हो गई। शुक्रवार शाम 6 बजे जिला अस्पताल में मजदूर ने दम तोड़ दिया।
मृतक बल्लू पुत्र जम्मो ललितपुर का रहने वाला था। वह मथुरा में अपने परिवार के साथ रहकर मेहनत मजदूरी का काम करता था। और परिवार के साथ महाविद्या कॉलोनी स्थित एक किराए के मकान में रहता था। परिवार में एक छोटा भाई, पत्नी ,बेटा और बेटी हैं।

मृतक के भाई सनद ने बताया कि पिछले तीन दिन से क्षेत्र में बिजली नहीं आने के कारण घर में अत्यधिक गर्मी थी। इससे उनके बड़े भाई बल्लू की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने हाथ के पंखे से हवा करके रात गुजारी। शुक्रवार शाम करीब 6 स्थिति बिगड़ने पर उनके भाई सनद ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन उपचार शुरू होने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई।
पड़ोसियों का कहना है कि जनपद मथुरा में बिजली की किल्लत से बुजुर्गों पर विशेष असर पड़ रहा है। जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ देवेंद्र ने बताया कि बुजुर्ग को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था। मौत के सटीक कारण का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। और का रो-रोकर बुरा हाल है।