दैनिक उजाला, मथुरा : थाना जैंत क्षेत्र में शुक्रवार को मृत गौवंश के अवशेष मिलने के बाद हुए प्रदर्शन,हंगामा के मामले में पुलिस ने अब मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने 37 नामजद के अलावा 60 अज्ञात प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया है। वहीं इस मामले में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने अपनी नाराजगी जताई है।
मथुरा वृंदावन रोड पर हुआ था प्रदर्शन
शुक्रवार को थाना जैंत क्षेत्र में PMV कॉलेज के सामने जंगलों में मृत गौवंश के अवशेष मिले थे। जिसके बाद जानकारी मिलने पर गोरक्षक और हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग मौके पर पहुंच गए। गौवंश के अवशेष देख मौके पर पहुंचे लोगों में आक्रोश फैल गया। जिसके बाद मौके पर प्रदर्शन शुरू कर दिया था।
मृत गौवंश के अवशेष मिलने से आक्रोशित हुए थे हिंदूवादी
अवशेष सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन
मौके पर पहुंचे हिंदूवादियों ने जंगल से मृत गौवंश के अवशेष लाकर मथुरा वृंदावन रोड पर रख दिए और जाम लगा दिया था। हिंदूवादियों ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया यह मृत गौवंश गौशालाओं से यहां लाकर डाल दिया गया है। मौके पर जाम लगने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई थी।
हिंदूवादियों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया था
पुलिस ने बल प्रयोग कर खुलवाया था जाम
करीब 4 घंटे तक जाम लगाने से वाहन चालकों के अलावा स्कूली बच्चे और मरीज भी परेशान हो गए। पुलिस के अधिकारियों ने कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। अंत में DM शैलेंद्र कुमार सिंह और SSP शैलेश पांडे ने भी प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया लेकिन जब जाम खोलने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।