दैनिक उजाला, मथुरा : महावन तहसील के गांव नगला देवकरन में अचानक चारे की करब से तेज लपटें उठने लगी। ग्रामीण आग को देखते ही दौड़े लेकिन आग भयानक होने कारण उस पर काबू नहीं पा सके और कुछ ही देर में सैकड़ों कुंतल चारा जलकर राख हो गया।
मथुरा के गांव नगला देवकरन के रहने वाले किसान संजू एवं रमेश चंद्र ने लगभग पचास बीघा खेत का चारा काट कर सड़क के किनारे खाली जगहों पर रखा दिया था। उसके ऊपर से होकर बिजली की लाइन जा रही है, बिजली के तारों से चिंगारी निकली। चिंगारी नीचे रखे चारे के ऊपर गिरने कारण आग लग गई।
आग लगने से चारा हुआ स्वाहा।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही है, बिजली के तार ढीले होने के कारण उनसे चिंगारी निकलती रहती है। जिसकी जानकारी बिजली विभाग को दी जा चुकी थी लेकिन विभाग की लापरवाही से आग लगी है।
आग जब ग्रामीणों को दिखाई दी तो गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़े लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि वहां तक पहुंचाना मुश्किल था गांव के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर डायल 112 पुलिस की गाड़ी पहुंची और गांव के लोगों ने दमकल विभाग को जानकारी दी, लेकिन दमकल विभाग मौके पर नहीं पहुंचा।
ग्रामीणों ने एसडीएम महावन को आग लगने की जानकारी दी। एसडीएम महावन आदेश कुमार ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिली है। तहसील ने दमकल विभाग को आग बुझाने के लिए जानकारी भी दी है, लेखपाल द्वारा जांच कराई जा रही है।