दैनिक उजाला, मथुरा : मथुरा में वर्ष 2024 के अंतिम दिनों में और नए साल के शुरुआत में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ने की संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर होटल गेस्ट हाउस संचालकों ने भी कहा तैयारी कर ली है। होटल एसोसिएशन के अनुसार अधिकांश होटल,गेस्ट हाउस फुल हो गए हैं और इस बार 2000 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है। लेकिन इसके साथ ही उनको ट्रैफिक पुलिस द्वारा बनाए गए प्लान से नुकसान का भी डर सता रहा है।
40 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान
शनिवार से मथुरा,वृंदावन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। यहां संभावना जताई जा रही है कि एक हफ्ते में 40 से 50 लाख श्रद्धालु आ सकते हैं। हालांकि श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला 25 दिसंबर से शुरू हो गया है। लेकिन भीड़ बढ़ने की संभावना शनिवार शाम से ज्यादा है।
शनिवार से मथुरा,वृंदावन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। यहां संभावना जताई जा रही है कि एक हफ्ते में 40 से 50 लाख श्रद्धालु आ सकते हैं।
होटल,गेस्ट हाउस हैं स्वागत के लिए तैयार
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सभी लोग यह चाहते हैं कि नव वर्ष भगवान के चरणों में मनाएं। पिछले सालों में विशेषकर कोरोना के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। लोगों में यहां के प्रति भाव भी बढ़ा है। उम्मीद है 50 लाख से ज्यादा लोग यहां आ सकते हैं। इसके लिए होटल,गेस्ट हाउस सभी तैयार हैं।
उम्मीद है 50 लाख से ज्यादा लोग यहां आ सकते हैं। इसके लिए होटल,गेस्ट हाउस सभी तैयार हैं
मथुरा वृंदावन में हैं 1 हजार होटल, गेस्ट हाउस
महेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार मथुरा वृंदावन में करीब 1 हजार होटल, गेस्ट हाउस हैं। नव वर्ष पर सभी को उम्मीद रहती है। इस बार फोन पर लोग बुकिंग करा रहे हैं। ज्यादातर होटल, गेस्ट हाउस में बुकिंग फुल हो गई है। लोगों को बेहतर आतिथ्य मिल सके किसी को कोई दिक्कत न हो इसके लिए एसोसिएशन ने निर्देश दिए हैं। इस बार उम्मीद है होटल व्यवसाय को 1500 से 2000 करोड़ का कारोबार होना चाहिए।
महेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार मथुरा वृंदावन में करीब 1 हजार होटल, गेस्ट हाउस हैं,इस बार उम्मीद है होटल व्यवसाय को 1500 से 2000 करोड़ का कारोबार होना चाहिए
वाहनों को रोकने से हो रही समस्या
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बड़ी समस्या है बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर से बाहर ही बैरियर लगा कर रोक दिया जाता है। जिसकी बजह से बुजुर्ग,उम्रदराज श्रद्धालु,महिलाएं बुक कराए गए अपने होटल गेस्ट हाउस तक नहीं पहुंच पाते। यह बहुत बड़ी समस्या बन गई है।
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बड़ी समस्या है बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर से बाहर ही बैरियर लगा कर रोकना है
इससे जा रहा नेगेटिव संदेश
महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कोई भी पर्यटक या श्रद्धालु चाहता है कि उसका वाहन कम से कम उस जगह तक जाए जहां उसने रुकने के लिए होटल, गेस्ट हाउस में बुकिंग की है। लेकिन ट्रैफिक पुलिस के बैरियर से उसके वाहन को आगे जाने नहीं दिया जाता। जिसकी बजह से वह यहां आता तो है लेकिन दर्शन कर वापस लौट जाता है और रुकता कहीं और है। इससे शहर के अंदर मौजूद कई होटल,गेस्ट हाउस बंद हो गए हैं। काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इसका नेगेटिव संदेश जा रहा है। शासन प्रशासन को एसी व्यवस्था करनी चाहिए जिससे पर्यटन उद्योग के जरिए लोगों को रोजगार मिले न कि उनका नुकसान हो।