मथुरा : कोतवाली सदर क्षेत्र अंतर्गत अशोक विहार कॉलोनी बीती रात में बिजली विभाग के पूर्व एक अधिवक्ता के द्वारा फांसी पर लटक कर आत्महत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आत्महत्या की सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात लगभग 55 वर्षीय बृजेश दीक्षित ने अपने निवास स्थान अशोक विहार में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सदर मौके पर पहुंच गए और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। मृतक अधिवक्ता के पुत्र हर्ष दीक्षित ने बताया कि उनके पिता आगरा से ड्यूटी का रात को घर आए थे और आते ही वह अपने कमरे में चले गए। हर्ष ने बताया जब मां ने पिता जी से खाना खाने के लिए बोला थो उन्होंने कहा कि वह खाना खाकर बाहर से आए हैं। जिसके बाद वह सोने के लिए कमरे में चले गए।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देर रात्रि जब अधिवक्ता की बेटी शौच के लिए उठी तो उसने देखा कि उसके पिताजी पंखे से फंदा लगाकर लटके हुए हैं। इस घटना को देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के अन्य लोग भी जाग गए। आनन फानन में परिजनों के द्वारा अधिवक्ता के शव को नीचे उतारा गया जिसके बाद उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी लगते ही सदर थाना प्रभारी विदेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी की। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तहरीर प्राप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।