• श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोग परेशान

दैनिक उजाला, मथुरा : मथुरा में यातायात पुलिस का प्लान समाधान कम समस्या ज्यादा नजर आ रहा है। ट्रैफिक पुलिस जाम की समस्या से निजात दिलाती कम तिराहे चौराहों पर वाहनों के फोटो खींचती ज्यादा नजर आती है। वर्ष के अंतिम दिनों में श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो इसके लिए वृंदावन में ट्रैफिक प्लान बनाया गया लेकिन यह प्लान समस्या बनता नजर आ रहा है।

शहर के एंट्री प्वाइंट पर लगने वाले जाम के कारण स्थानीय लोगों को तो जद्दोजहद करनी पड़ रही है बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी समस्या से दो चार होना पड़ रहा है।

यह था ट्रैफिक पुलिस का प्लान

प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नव वर्ष के अवसर पर ठाकुर बाँके बिहारी जी के दर्शन करने के लिए वृंदावन में दर्शन,परिक्रमा हेतु लाखों की संख्या में श्रद्धालू आते हैं। । श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया था।

जिसमें शहर की तरफ नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस वे की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है वहीं श्रद्धालुओं की गाड़ी को एंट्री प्वाइंट पर बैरियर लगा कर रोका जा रहा है।

एंट्री प्वाइंट पर ही बैरियर लगा रखे हैं

एंट्री प्वाइंट पर ही बैरियर लगा रखे हैं

एंट्री प्वाइंट पर ही लग रहा जाम

ट्रैफिक पुलिस पर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए शहर के बाहर एंट्री प्वाइंट पर लगाए गए बैरियर पर जाम लग रहा है। जिसकी बजह से बैरियर पर काफी लंबी लंबी वाहनों की कतार लग जाती है। इस जाम में बाहर से आने वाले श्रद्धालु ही नहीं स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है।

जाम में फंसे वाहन

जाम में फंसे वाहन

यहां लग रहा जाम

जाम के सबसे ज्यादा स्थिति खराब सौ शैय्या तिराहा और मल्टी लेबल पार्किंग पर है। मथुरा रोड पर स्थित सौ शैय्या तिराहा पर करीब एक किलोमीटर वात्सल्य ग्राम जाम लग रहा है वहीं मल्टी लेबल पार्किंग पर भी यही हालात हैं। इस जाम में स्कूल आने जाने वाले बच्चों की गाड़ियां,जरूरी काम से जाने वाले स्थानीय लोग फंस जाते हैं।

जाम के कारण अगर किसी जरूरी काम से जाना आना हो तो व्यक्ति निकल ही नहीं पाता

जाम के कारण अगर किसी जरूरी काम से जाना आना हो तो व्यक्ति निकल ही नहीं पाता

सामान लेकर पैदल जाने को मजबूर यात्री

ट्रैफिक पुलिस द्वारा बनाए गए प्लान के कारण बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंदिरों से दूर बनाई गई पार्किंगों से श्रद्धालु सामान लेकर पैदल आते जाते दिखाई दे रहे हैं। महाराष्ट्र से आए एक श्रद्धालु परिवार ने बताया कि उनको नहीं पता था कि यहां दर्शनों के लिए इतना चलना पड़ेगा।

छोटे छोटे बच्चों को लेकर पैदल जाने को मजबूर यात्री

छोटे छोटे बच्चों को लेकर पैदल जाने को मजबूर यात्री

39 बैरियर,24 पार्किंग

श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो इसके लिए वृंदावन में 39 जगह बैरियर लगाए गए हैं तो 24 पार्किंग बनाई गई है। ट्रैफिक पुलिस का यह प्लान भले ही वृंदावन के लिए हो लेकिन जाम की समस्या मथुरा,बरसाना,गोवर्धन में भी आम हो गई है। मथुरा में डीग गेट से लेकर स्टेट बैंक तक कभी भी जाम लग जाता है। इस संबंध में एस पी ट्रैफिक मनोज यादव से जब जानकारी करने के लिए उनके CUG नंबर पर कॉल की तो उन्होंने कॉल रिसीव ही नहीं की।

यह भी पढ़ें :- वृंदावन में प्रशासन ने स्थानीय कंपनी को फिर किया दरकिनार, राजस्थान की कंपनी करेगी ई-रिक्शा का रूट तय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner