दैनिक उजाला, मथुरा : भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में आज यानी रविवार को CM योगी आदित्यनाथ लड्डू गोपाल के 5251 वें जन्मोत्सव का शुभारंभ करेंगे। जन्माष्टमी को लेकर मथुरा में चारों तरफ उत्सव का माहौल है। जगह-जगह झांकियां निकाली जा रही हैं। विदेशों से भी कान्हा के भक्त मथुरा पहुंचे हुए हैं।

जगह-जगह भजन कीर्तन चल रहे हैं। लोग कान्हा के रंग में रंग चुके हैं।

पद्मकान्ति पुष्प बंगले में विराजेंगे ठाकुरजी

भगवान श्रीकृष्ण का 5251वां जन्म महोत्सव शास्त्रीय विधि एवं मंदिर परंपरा के अनुसार भाद्रपद कृष्ण अष्टमी पर 26 अगस्त को मनाया जाएगा। इस बार ठाकुरजी पद्मकान्ति पुष्प बंगले में विराजेंगे। सोम-चंद्रिका पोषाक धारण करेंगे।

इससे पहले ठाकुरजी के जन्माभिषेक कामधेनु स्वरूपा गऊ द्वारा रात 12.10 बजे से रात्रि 12.25 बजे तक होगा।

जन्माष्टमी पर मथुरा कैसे पहुंचे, कहां रहें, जानिए सबकुछ:5000 होटल-होम स्टे तैयार, 5 राज्यों से आ रहीं 300 ट्रेनें, लोकल कन्वेंस से घूमिए

संदिग्ध लोगों के प्रवेश की होगी विशेष निगरानी

मथुरा के SP सुरक्षा बजरंगबली चौरसिया ने कहा- कार्यक्रम को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। संदिग्ध लोगों के प्रवेश पर विशेष निगरानी रहेगी।

सीएम 1037 करोड़ की 178 परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे

CM योगी आदित्यनाथ पांचजन्य प्रेक्षागृह में 1037 करोड़ की 178 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसमें पांचजन्य प्रेक्षागृह, बरसाना के रोप-वे, वृंदावन में यमुना में क्रूज, लक्ष्मण शहीद स्मारक भवन सहित विभिन्न परियोजनाएं शामिल हैं। इसके साथ ही रंगनाथ मंदिर से बड़े बगीचा तक स्मार्ट सिटी योजना के तहत होने वाले कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner