मेरठ : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर शनिवार को मेरठ में वकील सड़कों पर उतर गए हैं। वे पैदल मार्च निकालकर बेगमपुल पर पहुंचे। यहां पर करीब 200 वकीलों ने मानव श्रृंखला बनाई। उन्होंने हाथों में पोस्टर और बैनर ले रखा है। सरकार से मांग कर रहे हैं कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की जाए।
वकीलों ने कहा- जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, उनका आंदोलन जारी रहेगा। वकील सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। वकीलों के आंदोलन को सपा कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बसपा और भीम आर्मी ने समर्थन दिया है। आज के प्रदर्शन में 22 जिलों के बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और अधिवक्ता आंदोलन में शामिल हैं।
वकील अपने साथ केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन सिंह मेघवाल का पुतला लेकर आए थे, लेकिन जलाए जाने के पहले पुलिस ने पुतला छीन लिया। वकील अभी भी मौके पर डटे हुए हैं।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बोले- पश्चिमी यूपी के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही
मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा-केंद्र सरकार पश्चिमी यूपी के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। वकील अपने लिए नहीं जनता को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ते हैं।
पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच का मुद्दा 1986 में संसद में अटल बिहारी वाजपेयी ने भी उठाया लेकिन हमारी बदकिस्मती है कि बेंच नहीं शुरू हो पाई है। इस समय मोदी जी के नेतृत्व में वेस्ट यूपी को बेंच मिलेगी हमें पूरी उम्मीद है।
मेरठ के महापौर बोले-नगर निगम का डेलिगेशन कानून मंत्री से मिलेगा
मेरठ के महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा, मेरठ में हाईकोर्ट बेंच बनना जनता के लिए बहुत जरुरी है। पूरा नगर निगम, सभी पार्षद, कर्मचारी इस मांग का समर्थन करते हैं।
हमने बोर्ड बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया है। जल्द ही नगर निगम का एक डेलिगेशन कानून मंत्री से मुलाकात करेगा। मेरठ में हाईकोर्ट बेंच शुरू करने की मांग करेगा।
एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज बोले- वकीलों की मांग को सरकार जरूर पूरा करेगी
एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा- केंद्र और प्रदेश सरकार पूरी तरह से पश्चिमी यूपी की जनता के साथ है। अब तक वकीलों की जो मांग तमाम विपक्षी दलों ने निजी स्वार्थ के कारण पूरी नही होनी दी। उस मांग को वर्तमान सरकार गंभीरता से ले रही है।
मैंने खुद सीएम योगी और कानून मंत्री से मिलकर वकीलों की मांग से अवगत कराया है। जल्द पश्चिमी यूपी को हाईकोर्ट बेंच मिलेगी।
वकील ने खुद पर डीजल ड़ालकर आत्मदाह का प्रयास किया
मेरठ के बेगमपुल पर प्रदर्शन के दौरान एक वकील ने आत्मदाह का प्रयास किया। उसने खुद के ऊपर डीजल डालकर आग लगाने की कोशिश की। शरीर पर डीजल छिड़कते देख साथी वकीलों ने दौड़कर उसके हाथ से तेल का डिब्बा छीन लिया। वकील पूरी तरह से सुरक्षित है। उसका कहना है कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो ये आंदोलन चलता रहेगा।
वकीलों को समर्थन देने सपा का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा है

वकीलों को समर्थन देने किठौर विधायक शाहिद मंजूर सपा के प्रतिनिधि मंडल के साथ पहुंचे हैं।
मेरठ में वकीलों का आज प्रदर्शन चल रहा है। अलग-अलग संगठनों ने उन्हें अपना समर्थन दिया है। इसी कड़ी में सपा का प्रतिनिधिमंडल भी आज उनसे मिलने पहुंचा हैं। उनके साथ किठौर विधायक शाहिद मंजूर भी हैं। उनका कहना है कि सपा वकीलों के साथ हमेशा से खड़ी रही है। इस बार भी उन्हें समर्थन दे रही है।
बेगमपुल पर मानव श्रृखंला बनाकर वकील विरोध जता रहे

बेगमपुल पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताते मेरठ के वकील।
बेगमपुल पर इस समय करीब 200 वकील जमा है। उन्होंने सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए मानव श्रृंखला बनाई है। उनकी मांग है कि सरकार पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच की जल्द स्थापना करे।
वकील बोले-प्रयागराज पहुंचने में परेशानी होती है

वकीलों के आंदोलन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची हैं। सभी ने काला कोट पहन रखा है।
वकीलों का कहना है मेरठ के लोगों को न्याय के लिए प्रयागराज जाना पड़ता है। वहां आने जाने में काफी परेशानियां आती हैं। इलाहाबाद हाई कोर्ट की दूरी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों से लगभग 700 से 800 किलोमीटर है। दूरी अधिक होने के कारण वादकारियों और अधिवक्ताओं दोनों के समय और धन की बर्बादी होती है।

