वाराणसी : IIT बीएचयू के 13वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंच गए। उनका मंगलाचरण श्लोक के साथ स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। फिर महामना मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। समारोह के दौरान छात्राओं ने बीएचयू का कुलगीत गाया।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आप सौभाग्यशाली हो कि आपको ऐसे शहर में रहने का मौका मिला। नई शिक्षा नीति 2020 और 2024 यानी आप लोग पहले ब्याज हैं। उन्होंने कहा- आने वाले 100 सालों में भारत अमृत काल में रहेगा।

धर्मेंद्र प्रधान ने पूछा- हम जॉब सीकर या जॉब क्रिएटर बनेंगे। छात्रों ने कहा कि क्रिएटर। 25 साल बाद हम दुनिया के एक नंबर इकोनॉमी होंगे। यदि जॉब सीकर बनेंगे तो ये कैसे पूरा होगा। दीक्षांत समारोह में शिक्षामंत्री मेधावियों को स्वर्ण पदक से नवाजा।

शिक्षामंत्री से मिलने नहीं देने पर कुलपति का फूंका पुतला

शिक्षामंत्री से नहीं मिलने देने पर छात्रों ने विरोध में कुलपति का पुतला फूंका।

शिक्षामंत्री से नहीं मिलने देने पर छात्रों ने विरोध में कुलपति का पुतला फूंका।

शिक्षामंत्री से नहीं मिलने देने पर बीएचयू के केंद्रीय कार्यालय के बाहर कुछ छात्रों ने कुलपति का पुतला फूंका। छात्रों का कहना है कि हमें शिक्षा मंत्री से नहीं मिलने दिया जा रहा। हम विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितता के बारे में उनको बताना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner