नई दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को यहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की और उन्होंने विपक्षी दलों का गठबंधन बनाने की वकालत की। दोनों क्षेत्रीय नेताओं ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए मिलकर तैयारी करने की जरूरत पर जोर दिया। दोनों नेताओं की मुलाकात को ‘सकारात्मक’ बताया गया है जिसमें बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी उपस्थित थे। राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ में बैठक के बाद कुमार ने कहा, ‘‘बेहद सकारात्मक बातचीत हुई। विपक्षी दलों को एकसाथ बैठकर रणनीति तैयार करने की जरूरत है।”
बैठक से बाहर आकर ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘हमें यह संदेश देना है कि हम सभी एक साथ हैं। ममता ने कहा, “हम खुश हैं कि बंगाल में आये हैं। जय प्रकाश का आंदोलन बिहार से हुआ था। बिहार में पार्टी मीटिंग करें। वहां से इसकी शुरुआत हो। हम लोग एक साथ हैं। हमारा कोई एतराज नहीं है। मैं चाहती हूं कि बीजेपी जीरो बन जाए। हम संयुक्त रूप से एक साथ काम करना चाहते हैं। देश की जनता भाजपा के साथ लड़ेगी और सभी पार्टियां एक साथ हैं।
ममता बनर्जी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच.डी. कुमारस्वामी के साथ पिछले महीने इसी तरह की बैठकें की थीं। लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए कुमार ने इस महीने की शुरुआत में नई दिल्ली में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी।
#Bihar #Mamata Banerjee #TMC #JDU #Opposition #BJP #Lok Sabha Elections 2024