- शव ठिकाने लगाने के लिए अगले दिन सुबह पांच बजे ट्राली बैग में शव रखकर दोनों कार से मथुरा के लिए निकली
- काफी गहन पूछताछ के बाद मां बाप ने जुर्म कबूला
मथुरा/दिल्ली : 18 नवंबर की सुबह ११ बजे यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर ट्राली बैग के अंदर मिली युवती की हत्या उसी के पिता और मां ने मिलकर की थी। बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज थे। पिता ने अपने रिवाल्वर से सीने में दो गोली मारीं। हत्या के बाद 18 घंटे तक शव को घर में ही रखे रहे। अगले दिन सुबह दंपती कार में ट्राली बैग रखकर शव को यमुना एक्सप्रेस वे पर फेंक गए। सोमवार सुबह तक चली पूछताछ में दंपती ने घटना स्वीकार कर ली है।
यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर ट्रॉली बैग में खून से लथपथ मिला युवती के शव के बाद कार्यवाहक एसएसपी मार्तंड प्रकाश सिंह ने तनिक भी देरी नहीं की। पहचान के लिए टीमें तैयार करने के बाद तत्काल उन्हें रवाना किया गया। कुछ टीमों को सोशल मीडिया के अलावा व्हाट्सएस ग्रुपों पर मृतका के फोटो भी तत्काल डाले गए। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया। दिल्ली-एनसीआर में पोस्टर लगवाने में पुलिस ने देर नहीं की। फोटो देखने के बाद आए फोन से पुलिस को सारी बात पता चल गई। एसपी सिटी ने भी देर नहीं की। तत्काल दो टीमों को दिल्ली रवाना कर दिया। पूरी जानकारी जुटाई गई और फोटो का मिलान किया गया। पिता घर से लापता था, उसे भी पुलिस ने आखिरकार तलाश कर लिया। पहचान के लिए तीनों को मथुरा ले आई। पिता को पहचान के लिए नहीं ले जाया गया। मां और भाई ने पहचान करके आयुषी होने का दावा कर दिया। इसके बाद भी पुलिस पहचान में लगी टीमों ने राहत की सांस ली।
आन की खातिर आयुषी की गोली मारकर हत्या
पुलिस को मृत आयुषी की डेड बॉडी मिलने के बाद ऑनर किलिंग का शक हुआ, तो उसने आयुषी के माता पिता और भाई से काफी पूछताछ की। काफी गहन पूछताछ के बाद माता पिता स्वीकार किया की प्रेम प्रसंग के चलते उन्होंने युवती की हत्या की है।
ऐसे और हुआ पुलिस को शक
पुलिस को काफी शक इसलिए और हुआ की पुलिस ने माता पिता से पूछताछ में पता किया कि उन्होंने बेटी कि गुशुदगी दर्ज क्यों नहीं कराई तो, उन्होंने कहा कि वह अपने स्तर से ही पता करने कि कोशिश कर रहे थे,
पिता ने कार चलाई और माँ बैठी रही बैग के पास
पिता नितेश और मां ब्रजबाला ने मिलकर मार दिया था। हत्या के बाद घर में ही उसका शव रखे गए। शव ठिकाने लगाने के लिए अगले दिन सुबह पांच बजे ट्राली बैग में शव रखकर दोनों कार से मथुरा के लिए निकली। दंपती ने मथुरा में दिल्ली-आगरा हाईवे से आए थे। राया थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर ट्राली बैग फेंकने के बाद एक्सप्रेस वे से होकर लौट गए। जब दंपती मथुरा आ रहे थे, तो पिता कार चला रहा था और मां ट्राली बैग के साथ पीछे बैठी थी, जबकि लौटते समय मां आगे की सीट पर बैठ गई। पुलिस अब दंपती के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर रही है। एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि दोनों ने घटना स्वीकार कर ली है।