- दुनियां में ब्रजभूमि का नाम रोशन कर रहे हैं विकास चतुर्वेदी
मथुरा : सीए डाॅ. विकास चतुर्वेदी ने एक बार फिर ब्रजभूमि का नाम राशन किया है। हाल ही में उन्हें नई दिल्ली स्थित आईसीएआई मुख्यालय पर लगातार छठवीं बार आईसीएआई बेस्ट ओवरसीज चैप्टर अवार्ड (नीदरलैंड चैप्टर) से नवाजा गया है। यह अवार्ड उन्हें आईसीएआई के प्रेसीडेंट अनिकेत तलाटी द्वारा दिया गया।
आईसीएआई के पूरे विश्व में 70 से ज्यादा कार्यालय हैं। बतादें कि डॉ. (सीए) विकास चतुर्वेदी मथुरा के निवासी हैं और वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष चतुर्वेदी एडवोकेट के पुत्र हैं। वह दुनियां भर में भारत व ब्रजभूमि का नाम रोशन कर रहे हैं।
डाॅ. विकास चतुर्वेदी यूरोपिय यूपी एनआरआई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष, इंडो डच फाइनेंशियल कॉरीडोर के फाउंडर चेयरमैन, आईसीएआई नीदरलैंड के संस्थापक अध्यक्ष, एसोचैम यूरोप के संस्थापक अध्यक्ष व यूरोप इंडिया चैम्बर ऑफ कॉमर्स के निदेशक हैं।