- एसडीओ, एक्सईएन, एसई देहात को मामले से अवगत कराया, लेकिन किसी ने नहीं सुनी
- चीफ इंजीनियर से मामले के निस्तारण की मांग
दैनिक उजाला, मथुरा : शहर के लक्ष्मीनगर निवासी लवकुश ने दो माह पहले एक नजदीक ही एक मकान क्रय किया है। जिसके कनेक्शन को अपने नाम कराने के लिए विद्युत अधिकारियों के मुताबिक फाइल भी तैयार कर ली। बावजूद इसके कनेक्शन अभी तक ट्रांसफर नहीं हुआ है।
लवकुश ने बताया कि वह 25 अप्रैल से लक्ष्मीनगर विद्युत उपकेन्द्र के लगातार चक्कर काट रहा है, लेकिन कभी एसडीओ नहीं मिलते तो कभी जेई। इस संबंध में एक्सईएन को फोन पर अवगत कराया, लेकिन उन्होंने बात सुने बगैर ही फोन काट दिया। इसके बाद एसई देहात को भी अवगत कराया। बावजूद अभी तक कनेक्शन ट्रांसफर होने का नाम नहीं है।
उन्होंने बताया कि अधिकारियों की ऐसी लापरवाही जनता के लिए भारी पड़ती है। अब हालात ये हो गए हैं कि अधिकारी फोन तक नहीं उठाते। चाहे उपभोक्ता बिल्कुल ही परेशान क्यों न हो। अधिकारियों को सिर्फ अपने स्वार्थ से मतलब रह गया है, जनता की सेवा से नहीं। अगर ऐसा नहीं है तो कनेक्शन आज तक ट्रांसफर होने में क्या समस्या आ रही है।
दैनिक उजाला ने इस संबंध में चीफ इंजीनियर से फोन पर वार्ता की तो उन्होंने अपने फोन को असिस्टेंट को पकड़ा दिया। यानि समस्या सुनने से वह भी किनारा कर रहे हैं। आखिर क्यो?