दैनिक उजाला, मथुरा : केएम विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर विभाग के एमएससी, बीएससी के विद्यार्थियों का एक दल एक्सपो विजिट के लिए ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में पहुंचे, जहां छात्रों ने एग्रीकल्चर के प्रोफेसर दाऊदयाल के निर्देशन में इंडिया इंटरनेशनल होर्टी एक्सपो (उधान की प्रदर्शनी) ज्ञानवर्धक स्टालों का अवलोकन किया और कई प्रकार की प्रोसिसिंग के बारे में जाना।
विदित रहे कि सूक्ष्य, लघु और मध्यम उद्यान मंत्रालय और भारतीय नर्सरीमेन एसोसिएशन के तत्वावधान में एक होर्टी कल्चर प्रदर्शनी का आयोजन किया था, जिसमें कई प्रांतों के विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा आर्नामेंटल प्लांट(सजावटी पौधे), फ्लोवर, पोलीहाउस, ग्रीनहाउस फार्मिंग, हाइड्रोपोनिक फार्मिंग, फूड प्रोसिसिंग की स्टॉलें लगाई गई थी, जिसमें केएम विवि के एमएससी एवं बीएससी एग्रीकल्चर छात्रों ने अवलोकन कर ज्ञानता, उच्च कैरियर के उद्देश्य से ज्ञान प्राप्त किया।
भ्रमण के दौरान एक दर्जन से अधिक केएम विवि विद्यार्थी इस दल में शामिल थे। इन विद्यार्थियों के साथ प्रोफेसर भी साथ रहे, जो उनके सवालों का जवाब देकर उनको संतुष्ट कर रहे थे।
विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी ने बताया कि विद्यार्थियों के ऐसे भ्रमण में वह जानकारियां हासिल होती हैं, जो सिर्फ किताबों से हासिल नहीं हो पातीं। इसके अलावा वे हर प्रणाली को अपने सामने कार्य करते देख पाते हैं और इस तरह वे अपनी स्मृति में सहेज कर ज्ञान में आसान वृद्धि कर लेते हैं।
केएमयू के छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ हम औद्योगिक क्षेत्र में भी ज्ञान अर्जित कराते हैं। भ्रमण में एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के डीन डा. संजीव कुमार और प्रोफेसर दाऊदयाल के मार्ग दर्शन में विवेक श्यामसुंदर, मोहित, सचिन, महेन्द्र सिंह, हरिओम, गौरव, एग्रीकल्चर बीएससी के सचिन, बंटी, गौतम, अभिषेक कुमार, मोहित, हिमांशु, प्रशांत, दीपक मनीष अन्य ने विजिट को सराहनीय बताते हुए केएमयू के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की प्रशंसा की है।