दैनिक उजाला, बलदेव : विद्युत विभाग RDSS योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों में हो रही लीपापोती, किसानों की समस्याएं, भाकियू का प्रदर्शन, उपभोक्ताओं की समस्याएं तथा फ़ोन अटेंड न करने जैसी शिकायत SDO संजय के लिए आफत बन गयीं और उनको DVVNL के प्रबंध निदेशक ने झांसी भेज दिया। उनकी जगह मथुरा विद्युत निगम में तैनात अस्सिस्टेंट इंजीनियर राजस्व नीरज शर्मा को बलदेव SDO की जिम्मेदारी सौंपी है।
एक्सईएन गौरव ने बताया कि मथुरा विद्युत निगम कार्यालय में तैनात नीरज शर्मा को बलदेव SDO की जिम्मेदारी दी है। संजय कुमार को झांसी भेजा गया। नीरज बुधवार को बलदेव पहुंचकर कार्यभार संभालेंगे।
नगर तथा देहात में SDO संजय के खराब व्यवहार की चर्चा
नगर एवं देहात के जागरूक उपभोक्ताओं को जैसे ही पता चला कि SDO संजय कुमार को झांसी भेज दिया गया है। इसके बाद उनके खराब व्यवहार को लेकर चर्चा होने लगी। उपभोक्ताओं ने कहा कि फ़ोन उठाना तो दूर की बात, जो उपभोक्ता कार्यालय पहुंचते थे उनके प्रति भी व्यवहार सही नहीं था। नगर के लोगों ने कहा कि RDSS के कार्यों में बरती जा रही लापरवाही की शिकायत जब करते थे तो, संजय कहते थे कि कई ठेकेदार भाग गए हैं काम लोग नहीं करने दे रहे हैं। लोगों ने कहा कि इस बात पर ऐसा लगता था न जाने कि ठेकेदार सरकार से पैसे नहीं ले रहे।
वहीं देहात विद्युत वितरण मथुरा प्रथम के अधीक्षण अभियंता प्रभाकर पांडेय का स्थानांतरण फिरोजाबाद किया है। उनके स्थान पर देहात मंडल द्वितीय के अधीक्षण अभियंता विजय मोहन खेड़ा को जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा दक्षिणांचल मुख्यालय में अटैच अधीक्षण अभियंता महेंद्र पाल सिंह को मंडल द्वितीय की जिम्मेदारी सौंपी है।