• जीएलए बीएससी रसायन ऑनर्स के विद्यार्थियों ने जेएएम परीक्षा में किया धमाल, पायी उत्कृष्ट रैंक

दैनिक उजाला, मथुरा : आईआईटी में जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट शिक्षा की छाप छोड़ी है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली जेएएम (जैम) परीक्षा में जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के रसायन विज्ञान विभाग के 4 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। सफल विद्यार्थियों ने इसका श्रेय विश्वविद्यालय के विभागीय शिक्षकों द्वारा प्रदान की जा रही उत्कृष्ट शिक्षा को दिया है।

आईआईएससी बैंगलोर, आईआईटी, आईआईएसईआर, केन्द्रीय विश्वविद्यालय एवं अन्य सरकारी वित्त पोषित संस्थानों में मास्टर ऑफ साइंस और अन्य स्नातकोत्तर विज्ञान पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आईआईटी द्वारा प्रतिवर्ष जेएएम प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में देश भर के विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थी शामिल होते हैं। इसी परीक्षा में जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा से भी रसायन विज्ञान विभाग के 12 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया और 4 विद्यार्थियों को सफलता हाथ लगी है। सफल होने वाले विद्यार्थियों में खुशहाली दुबे रैंक 203, काजल रैंक 393, अभिषेक यादव रैंक 1064, वंशिता रैंक 1325 शामिल है।

वंशिता, काजल, खुशहाली दुबे, अभिषेक यादव

जेएएम परीक्षा में सफलता पाने वाली बीएससी रसायन शास्त्र की छात्रा खुशहाली दुबे ने बताया कि विभाग में प्रतियोगिता आधारित शिक्षण कार्य तथा उत्कृष्ट लैब के माध्यम से रसायन शास्त्र के मूल तथ्यों को आसानी से समझाया जाता है। अनुभवी व उच्च शिक्षित शिक्षक एक रणनीति के तहत छात्रों को इस प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करते हैं।

रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. दीपक कुमार दास ने बताया कि प्रतिवर्ष विद्यार्थियों की शिक्षा में काफी निखार आ रहा है, जो कि आईआईटी जैसे संस्थान द्वारा आयोजित करायी जाने वाली परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर उत्कृष्ट रैंक के साथ परीक्षा उत्तीर्ण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभाग आधुनिक लैबों के साथ-साथ बेहतर रिसर्च के लिए भी अग्रसर है। यहां विद्यार्थियों और शिक्षकों के तालमेल से रिसर्च के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। रसायन विभाग के शिक्षक सरकारी और गैर सरकारी प्रोजेक्टों पर कार्य कर अपने छात्रों को प्रेरित कर रहे हैं। शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को रोजगारपरक बनाने के लिए देश के नामी उद्योगों एव संस्थानों में प्रशिक्षण कार्य कराया जाता है। इससे छात्रों को विशय की सूक्ष्मता को समझकर मानवोत्थान के लिए मदद मिलती है।

रसायन विभाग के डा. विवेक शर्मा, डा. अभिषेक श्रीवास्तव, डा. प्रबल प्रताप सिंह, डा. पकंज गर्ग, डा. अनुज, डा. एजाज, डा. रमा शर्मा, डा. बसंतलाल आदि ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner