दैनिक उजाला, मथुरा : मथुरा के सिविल लाइन इलाके में स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय पर उस समय हड़कंप मच गया जब छाता तहसील के सुजावली गांव की रहने वाली 65 वर्षीय वृद्ध महिला सोना पेड़ पर चढ़ गई। और आत्महत्या की धमकी देने लगी,पीड़ित वृद्ध महिला सोना ने स्पेशल जुडिशल मजिस्ट्रेट अपरखंड आगरा नहर मथुरा अतुल कुमार सिंह चौहान पर न्याय देने के लिए 50 हजार रु की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है ।
2 घंटे तक वृद्ध महिला पेड़ पर चढ़ी रही सिंचाई विभाग के अधिकारी मामले को दबाते रहे अगर महिला को इस समय में कुछ हो जाता तो उसका जिम्मेदार कौन होता जब वृद्ध महिला के पेड़ पर चढ़ने की बात फैलने लगी तो दमकल विभाग को सूचना दी गई । मौके पर दमकल विभाग और इलाका पुलिस पहुंची, महिला को रेस्क्यू कर दो घंटे बाद पेड़ से नीचे उतारा गया।

बताया जा रहा है कि 11 साल से सिंचाई विभाग की नाली को लेकर एक विवाद सिंचाई विभाग के न्यायालय में लंबित है दूसरे पक्ष ने महिला के खेत में सरकारी सिंचाई की नाली होने का दावा करते हुए केस दाखिल किया था लेकिन आज तक उसका कोई निर्णय नहीं हुआ।
कितनी विडंबना की बात है कि एक मामूली से केस में न्याय के लिए एक वृद्ध महिला लगातार 11 साल से नहर विभाग के न्यायालय में चक्कर काट रही है महिला ने आरोप लगाया है कि मजिस्ट्रेट उसे जल्दी-जल्दी तारीख देता है,लेकिन समय पर सुनवाई नहीं होती हैं आने जाने में काफी खर्चा भी होता है उसे न्याय नहीं हर बार तारीख मिलती है।
वही नहर विभाग के मजिस्ट्रेट अतुल कुमार सिंह चौहान ने कहा है कि महिला पूर्व में भी ऐसी हरकत कर चुकी है, दूसरे किसान ने महिला के खेत में सिंचाई की सरकारी नाली होने का केस कोर्ट में 2015 में डाला था, जिसमें कभी एक पक्ष का वकील नहीं आता तो कभी दूसरे पक्ष का नहीं आता इस वजह से केस लंबित चल रहा है।
लेकिन सबसे बड़ी बात है कि सरकारी दस्तावेजों में सरकारी नाली पूरी तरह अंकित होती है फिर भी मजिस्ट्रेट मामूली केस को 11 साल से लटकाते हुए हैं।