राजगढ़ : मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है, यहां मेडिकल कॉलेज बनने से प्रदेशभर के स्टूडेंट्स मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे, कांग्रेस विधायक मेडिकल कॉलेज के निर्माण की गुणवत्ता चेक करने के लिए हथोड़ी लेकर पहुंचे तो वहां मौजूद अफसर भी दंग रह गए, उन्होंने जैसे ही निर्माण कार्य पर हथोड़ी चलाई वह पल में बिखरता गया।
बता दें कि राजगढ़ जिले में स्वास्थ सुविधाएं बेहतर बनाने के लिए जहां जिला अस्पताल परिसर में 200 बिस्तर के नवीन अस्प्ताल का कार्य प्रगति पर है, वहीं जिले के लिए स्वीकृत मेडिकल कॉलेज का निर्माण का कार्य भी किया जा रहा है। इस बीच शिकायतें भी सामने आईं कि उक्त मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग के लिए किए जा रहे निर्माण कार्य मे लीपापोती की जा रही है। जिसमें घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसका खुलासा स्वयं राजगढ़ विधायक बापू सिंह तंवर द्वारा मौके पर निरीक्षण कर किया गया।
राजगढ़ विधायक बापू सिंह तंवर ने बताया कि उन्होंने बुधवार को स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ जिले के लिए स्वीकृत किए गए मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वयं अपने हाथ में हथौड़ी लेकर कॉलम में डाली जा रही गिट्टी एवं सीमेंट की गुणवत्ता को जांचा, साथ ही गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं पाए जाने पर अधिकारियों एवम ठेकेदार को जमकर फटकार भी लगाई।
सासंद प्रतिनिधि का आरोप
सांसद प्रतिनिधि मनोज हाड़ा ने सोशल मीडिया के माध्यम से आरोप लगाया कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण पीआईयू द्वारा कराया जा रहा है। लेकिन कुछ अधिकारी इसमें लंबे समय से जमे हुए हैं, जो हर बात को नजरअंदाज करते हैं। लेकिन ऐसा होना नहीं चाहिए। जब तक इनकी जिम्मेदारी तय नहीं होगी। व्यवस्थाएं कैसे सुधरेगी।