नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने पोस्टर चिपकाकर कहा है​ कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके राजनीतिक वारिस वे भतीजे अभिषेक बनर्जी की हत्या लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कार से कुचलकर की जाएगी।

हावड़ा के उलबेरिया में मिले इस पोस्टर के बाद हंगामा मच गया है। पूरा प्रशासन पोस्टर की तहकीकात में जुट गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सुरक्षा घेरा और भी मजबूत कर दिया गया है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में सात चरण में चुनाव होने हैं। तीन चरणों में अभी ममता बनर्जी प्रचार करेंगी।

पुलिस से आ रही जानकारी के मुताबिक हावड़ा के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 पर मनसातला के नजदीक सर्विस रोड पर पोस्टर लगाया गया था। इस पोस्टर में लिखा था कि ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी की हत्या कैसे होगी। इस पोस्टर के पास एक चिट्ठी भी मिली है। इसके अंदर क्या लिखा है अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *