दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की निराशाजनक हार के बाद जहां भारतीय फैंस सदमें में है वहीं एक बार फिर से क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका लगा। दरअसल, वर्ल्ड कप के तुरंत बाद ICC ने एक बड़ा फैसला लिया।
वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के पूर्व खिलाड़ी पर ICC ने 6 साल का बैन लगा दिया है। बता दें कि दो बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम वेस्टइंडीज के एक बल्लेबाज को कड़ी सजा मिली है। 2012 और 2016 में वेस्टइंडीज के लिए टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले विस्फोटक बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स पर ICC ने 6 साल के लिए बैन लगाया है।
दरअसल, 6 साल तक क्रिकेट सैमुअल्स को एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया। क्रिकेट में करप्शन के आरोपों को लेकर वेस्टइंडीज के मार्लन सैमुएल्स पर ECB की एंटी करप्शन यूनिट ने बैन लगाया है। बैन के बाद मार्नल सैमुएल्स अब 6 साल तक क्रिकेट के किसी भी फॉर्म में हिस्सा नहीं ले सकते।
वहीं आईसीसी एचआर और इंटीग्रिटी यूनिट के प्रमुख एलेक्स मार्शल ने कहा, ‘सैमुअल्स ने करीब दो दशकों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला, इस दौरान उन्होंने कई भ्रष्टाचार विरोधी सत्रों में भाग लिया और जानते थे कि भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के तहत उनके दायित्व क्या हैं। हालांकि वह अब रिटायर हो चुके हैं, लेकिन जब अपराध किए गए थे तब सैमुअल्स एक प्रतिभागी थी।
# cricket # former t20 world cup winner # west indies team # marlon samuels banned # marlon samuels