नागपुर : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को नागपुर में एक कार्यक्रम में कहा- केंद्र में भाजपा चौथी बार सरकार बनाए इसकी कोई गारंटी नहीं है। लेकिन हमारे सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के चीफ रामदास अठावले अगली सरकार में मंत्री जरूर बनेंगे।

गडकरी जब यह बोल रहे थे, तब अठावले भी मंच पर मौजूद थे। हालांकि, गडकरी ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘मैं केवल मजाक कर रहा था।’

दरअसल, कार्यक्रम अठावले को सम्मानित करने के लिए था। गडकरी ने उन्हें बाबा साहेब अंबेडकर पुरस्कार से सम्मानित किया। इस दौरान अठावले ने अपने भाषण में कहा था कि उन्हें अब तक 3 बार केंद्र में मंत्री पद मिला है और सरकार आने पर वह चौथी बार भी मंत्री बनेंगे। इस पर गडकरी ने कहा- अठावले मौसम वैज्ञानिक हैं।

अठावले संसद में अपने मजाकिया अंदाज में बोलने के लिए चर्चा में रहते हैं।

गडकरी बोले- अठावले ​​​​​​ने दलितों के लिए अपना जीवन लगा दिया

गडकरी ने कहा कि मैं रामदास अठावले को दिल से शुभकामनाएं देता हूं। उन्हें बेहतर जीवन और स्वस्थ जीवन मिलना चाहिए। मैं आप सभी की ओर से यह प्रार्थना करता हूं। मेरा मानना ​​है कि उन्होंने दलितों और पीड़ित लोगों के लिए अपना जीवन लगा दिया।

अठावले बोले- जरांगे की मांगें सही

अठावले ने मनोज जारंगे की मराठा आरक्षण की मांग को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा- जरांगे की मांग सही है, लेकिन राज्य को यह अधिकार नहीं है। इसलिए इस बात पर विचार किया जाना चाहिए कि क्या मराठा समुदाय के लिए एक अलग श्रेणी बनाई जा सकती है।

अठावले ने विधानसभा के लिए 12 सीटें मांगीं

अठावले ने यह भी कहा कि हम विधानसभा के लिए 10 से 12 सीटें पाने की मांग कर रहे हैं, हम मांग करने जा रहे हैं कि चंद्रपुर सीट हमारी पार्टी को मिले। जो संविधान को नहीं मानता, उसे देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है। किसी कानून में बदलाव या संशोधन का मतलब संविधान को बदलना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner