नई दिल्ली : रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से 2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया है। इसके साथ ही इनको बैंकों में जमा करवाने का आदेश दे दिया गया है। इस फैसले को लेकर कई विपक्षी दल केंद्र् सरकार पर निशाना साधा है। 2000 रुपये के नोट बंद होने पर RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। शक्तिकांत दास ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं स्पष्ट करता हूं और फिर से जोर देता हूं कि यह रिजर्व बैंक के मुद्रा प्रबंधन संचालन का एक हिस्सा है।
आरबीआई गवर्नर ने भरोसा दिलाया कि 2000 रुपए के नोट लेकर बैंक आने वाले लोगों को कोई असुविधा ना हो, इसके लिए बंदोबस्त किए जा रहे हैं। बैंकों के बाहर छांव और पानी की व्यवस्था की जा रही है।
जो लोग लंबी छुट्टी पर विदेश गए हैं, उन्हें भी घबराने की जरूरत नहीं है। हमने अपने प्रेस नोट में स्पष्ट रूप से बताया है कि जब 1000 रुपए और 500 रुपए के नोट बंद किए गए, तब की जरूरत को देखते हुए 2000 रुपए लाए गए थे।