जम्मू : श्री अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया के पहले 20 दिनों में दो लाख 38 हजार तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है। अमरनाथ गुफा के लिए यात्रा 29 जून, 2024 से शुरू होगी। 15 अप्रैल से शुरू हुई अग्रिम पंजीकरण प्रक्रिया में अब तक 2.38 लाख तीर्थयात्रियों ने ऑफ़लाइन और ऑनलाइन मोड के माध्यम से वार्षिक श्री अमरनाथ यात्रा के लिए अपना पंजीकरण कराया है।
इस साल 29 जून से शुरू होकर 52 दिवसीय यात्रा 19 अगस्त (रक्षाबंधन) को समाप्त हो रही है।हालांकि, रविवार को श्री अमरनाथ ‘लिंगम’ की पहली तस्वीर भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) गुफा तीर्थस्थल तक तीर्थयात्रियों की यात्रा को आसान बनाने के लिए जल्द ही ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग सेवा भी शुरू करेगा।