- विधायक पूरन प्रकाश और डीएम ने किया दाऊजी की मूर्ति का अनावरण
बलदेव: भगवान श्रीकृष्ण के बडे़ भ्राता बलदाऊजी का एक भव्य और दिव्य मंदिर मथुरा जिले के बलदेव में स्थित है। शेषावतार सहित सहस्त्र नामों से जाने जाते बलदाऊजी का विग्रह इसी दिव्य मंदिर में विराजमान है। भारत के कोने-कोने सहित विदेशों से भी दर्शन करने के लिए यहां पर्यटक पहुंचते हैं। अब तक यहां कोई ऐसा सेल्फी पाइंट नहीं था कि कोई भी श्रद्धालु सेल्फी लेकर यह जता सके कि वह बलदेव पहुंचा है।
बीते दिनों श्रद्धालुओं के लिए सेल्फी पाइंट तैयार किया गया। इस सेल्फी पाइंट पर बलदाऊजी की मूर्ति स्थापित की गई है। इस मूर्ति का अनावरण बुधवार को बलदेव विधायक पूरन प्रकाश और जिलाधिकारी पुलकित खरे ने किया।
बलदेव चेयरमैन डा. मुरारीलाल अग्रवाल ने कहा कि ब्रज के राजा की नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दाऊजी महाराज के साथ फोटो क्लिक करना अब आसान होगा। पूर्व ऐसा बलदेव क्षेत्र में कहीं नहीं था। क्योंकि ब्रज के राजा के मंदिर में दाऊजी महाराज के साथ फोटो या सेल्फी होना नामुमकिन था। उन्होंने कहा कि इस मूर्ति के पुराने बस स्टैंड पर स्थापित होने से बलदेव क्षेत्र की शोभा और बढ़ गई है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी योगानंद पांडेय, एसडीएम महावन नीलम श्रीवास्तव, सीओ महावन आलोक सिंह, बलदेव पूर्व चेयरमैन कमल पांडेय, पंकज प्रकाश सहित बलदेववासी उपस्थित रहे।