नोएडा : सचिन से पबजी पर मिली सीमा हैदर प्यार के लिए पाकिस्तान छोड़ने का दावा करती हैं। अब नोएडा के अंबेडकर में रहने वाले सचिन के मकान मालिक ने नया खुलासा किया है। सीमा ने सचिन के लिए घर छोड़ा, पति छोड़ा, यहां तक की देश भी छोड़ दिया।
सीमा के अनुसार अब वह सचिन के साथ ही अपनी पूरी जिंदगी बिताना चाहती है और वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहती। दूसरी ओर नोएडा के अंबेडकर नगर में रहने वाले सचिन-सीमा के मकान मालिक ने नया खुलासा किया है। इसका दावा विभिन्न मीडिया रिपोर्ट में किया गया है। सचिन-सीमा के मकान मालिक के अनुसार सीमा सचिन की बात नहीं मानती है। वह भारत में अपना भविष्य तलाशने में जुटी है।
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर जब से भारत आई है, तब से वह लगातार दावा कर रही है कि अपने भारतीय प्रेमी सचिन मीना से वह बेहद प्यार करती है। इस बीच सीमा और सचिन के रिश्तों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है कि दोनों के बीच रिश्ता सिर्फ प्यार का नहीं, बल्कि दोनों के बीच टकराव भी होते रहते थे। यह दावा नोएडा के अंबेडकर नगर में किराए के मकान में रह रहे सीमा-सचिन के मकान मालिक ने किया है।
उन्होंने यह भी बताया कि सचिन सीमा को पीटता भी था। मीडिया रिपोर्ट्स में किए जा रहे दावे को मानें तो सचिन-सीमा के मकान मालिक ने बताया कि दोनों के बीच कभी-कभी बहुत झगड़े होते थे। उन्होंने बताया कि सीमा बीड़ी पीती थी और सचिन के मना करने पर भी नहीं मानती थी।
उधर, विभिन्न मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में सीमा हैदर बार-बार सचिन के लिए अपने सच्चे प्यार का दावा कर चुकी है और किसी भी सूरत में पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं है। सीमा हैदर अब भारत में अपना भविष्य तलाशने में जुट गई है। उसका कहना है, “पाकिस्तान में मेरा कोई भविष्य नहीं है…वहां गैरत के नाम पर लोगों को मार दिया जाता है…मैं बलोच कबीले से हूं वो मुझे तो छोड़ेंगे नहीं।” मकान मालिक का यह भी कहना है कि सीमा हैदर अब भारत में अपना भविष्य तलाशने में जुट गई है।