सीहोर : मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के निवासी बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री को अब मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के निवासी पंडित प्रदीप मिश्रा का समर्थन मिल गया है, पंडित प्रदीप मिश्रा ने व्यासपीठ पर कथा का वाचन करते करते कहा खुद को अकेला नहीं समझे धीरेंद्र शास्त्री उनके साथ सनातन धर्म का बच्चा बच्चा खड़ा है, उनकी इस बात पर कथा पांडाल में सनातन धर्म के जयकारे लगने लगे।
जानकारी के अनुसार पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वालों की कथा गुजरात में चल रही है, उन्हें जानकारी मिली कि बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री को किसी ने जान से मारने की धमकी दी है, उनका नागपुर की संस्था के अलावा भी कई लोग विरोध कर रहे हैं, इस पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा के दौरान लाखों लोगों के बीच कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री खुद को अकेला नहीं समझें, उनके साथ स्वयं भगवान शिव, राम, कृष्ण खड़े हैं, उन्होंने कहा कि जब भी कोई संत, गुरु, ब्राह्मण व तपस्वी सनातन धर्म की तरफ आगे बढ़ता है, तो उसे कई चुनौतियों और परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है, लेकिन उनकी हमेशा जीत होती है, वे खुद को कभी अकेला नहीं समझें, उन्होंने कहा कि सनातनी कभी अकेला नहीं होता है, उसके साथ हमेशा सनातन धर्म का बच्चा बच्चा खड़ा रहता है।
उन्होंने कथा के दौरान कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री यह नहीं सोचें कि वे अकेले हैं, जब भी आवाज लगेगी, सनातन धर्म का बच्चा बच्चा उनके साथ खड़ा हो जाएगा। आपको बतादें कि नागपुर की संस्था के श्याम मानव द्वारा बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ अंधविश्वास बढ़ाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया था, जिसके बाद से इस मामले में हर दिन नया मोड़ सामने आ रहा है, कभी कोई समर्थन में उठता तो कभी जान से मारने की धमकी दी जाती है, हालांकि पंडित धीरेंद्र शास्त्री हर चुनौती का सामना करने को तैयार हैं, उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए कहा तुम रक्षक काहु को डर न।