नई दिल्ली : युवा विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को लेकर चर्चा में आए थे। लाहौर में खेले गए एक मैच में धोनी ने 46 गेंदों पर 72 रन की पारी खेली थी। तब पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने उनकी और उनके बालों की जमकर तारीफ की थी।
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का 79 साल की उम्र में रविवार सुबह निधन हो गया। मुशर्रफ लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज दुबई के एक अस्पताल में चल रहा था। परवेज मुशर्रफ को क्रिकेट बहुत पसंद था और वे पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लंबे बालों के फैन थे। 2006 में जब सौरव गांगुली की कप्तानी वाली भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी। तब मुशर्रफ ने धोनी के बालों की तारीफ की थी।
2006 में पाकिस्तान ने भारत को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया था। इसके बाद पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 0-1 से पिछड़ने के बाद जबर्दस्त वापसी करते हुए भारत ने 4-1 से सीरीज जीती थी। इस सीरीज में युवराज सिंह को भले ही मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था, लेकिन उनसे ज्यादा चर्चा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की हुई थी। धोनी के बाल उस समय काफी लंबे थे और वह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को लेकर चर्चा में आए थे।