प्रयागराज : भगवान श्री राम और श्री कृष्ण पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विक्रम हरिजन के खिलाफ प्रयागराज पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। शहर के कर्नल गंज पुलिस स्टेशन में विक्रम के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज हुआ है। हिंदू संगठन प्रोफेसर डॉ. विक्रम हरिजन के खिलाफ पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर विक्रम ने भगवान श्री राम और श्री कृष्ण के खिलाफ सोशल मीडिया साइट्स एक्स पर एक विवादित पोस्ट किया था। उन्होंने 22 अक्टूबर को अपने एक्स अकाउंट पर लिखा था कि ” यदि आज प्रभु श्री राम होते तो मैं ऋषि शंभूक का वध करने के लिए उनको आईपीसी की धारा 302 के तहत जेल भेज देता। साथ ही श्री कृष्ण को लेकर लिखा कि यदि आज वो (श्री कृष्ण) होते तो मैं महिलाओं के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट के केस में उन्हें भी जेल भेजता। ”

यह तस्वीर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर विक्रम हरिजन की है। - Dainik Bhaskar
यह तस्वीर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर विक्रम हरिजन की है।

डॉ विक्रम इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में मध्यकालीन इतिहास पढ़ाते हैं। वह यहां असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। जब से भगवान श्री राम और श्री कृष्ण को लेकर उन्होंने टिप्पणी की है,विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। इसको लेकर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कर्नल गंज पुलिस स्टेशन के अधिकारियों से मुलाकात की है और लिखित तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने भी प्रोफेसर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

इन तीनों संगठनों के आऱोप हैं कि विक्रम ने ऐसी टिप्पणी कर सामाजिक शांति भंग करने की कोशिश की है। इसलिए पुलिस प्रोफेसर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे। वहीं, कर्नलगंज थाने के इंस्पेक्टर गोविंद यादव के मुताबिक, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक शिकायत प्रोफेसर के खिलाफ दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है।

प्रोफेसर के मुताबिक, वह इतिहास के टीचर हैं और वह किताबें पढ़ते हैं। विक्रम कहते हैं कि उन्हीं किताबों में मैंने जो कुछ मैंने पढ़ा है, उसी के आधार पर वह पोस्ट लिखी। हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है। विक्रम इसके पहले भी अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। डॉ विक्रम का राष्ट्रपिता को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता पद दिए जाने का विरोध करते हुए ज्योतिबा फुले को राष्ट्रपिता कहने की बात कहते हुए दिखाई दे रहे थे। तब भी उनके इस बयान पर बवाल मचा हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner