- सोमवार को राहुल सूरत कोर्ट में हुए पेश
नई दिल्ली : काँग्रेस (Congress) नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार 3 अप्रैल को सूरत कोर्ट में पेश हुए। राहुल अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) और कई काँग्रेस नेताओं के साथ सूरत पहुँचे। राहुल 2019 मानहानि मामले में सूरत कोर्ट में पेश हुए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2019 में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान राहुल ने मोदी सरनेम पर विवादित टिप्पणी देते हुए सभी मोदी सरनेम वालों को चोर बताया था। राहुल की इस टिप्पणी पर उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें सूरत कोर्ट ने उन्हें दोषी करार देते हुए 2 साल की जेल की सजा सुनाई थी। इस वजह से राहुल की वायनाड से सांसदी भी रद्द हो गई।
इसी मामले में राहुल सूरत कोर्ट (Surat Court) में पेश हुए। यहाँ उन्हें 13 अप्रैल तक जमानत मिल गई और मानहानि मामले (Defamation Case) में सुनवाई की अगली तारीख 3 मई तय की गई। इसके बाद राहुल ने एक ट्वीट के ज़रिए अपनी पहली प्रतिक्रिया जाहिर की।
राहुल ने सूरत कोर्ट से 13 मई तक जमानत मिलने के बाद हिंदी में ट्वीट करते हुए अपनी पहली प्रतिक्रिया जाहिर की। राहुल ने लिखा, “ये ‘मित्रकाल’ के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। इस संघर्ष में, सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही मेरा आसरा!”