भोपाल : रायसेन जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम टेकापार में रविवार को एक पिता ने तैरना नहीं जानने के बावजूद कुएं में गिरी अपनी दो बेटियों को बचाने के लिए कुएं में छलांग दी, जिससे तीनों की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। उन्होंने तीनों के शव कुए से निकालकर अस्पताल पहुंचाए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रविवार को रामलाल चिढ़ार की बेटियां शैफाली उम्र 14 वर्ष, वैशाली उम्र 10 वर्ष और शुभी उम्र छह वर्ष खेलने के लिए खेतों के आसपास गई थी।
खेलते हुए तीनों मासूम बेटियां खेत में कुए के पास लगे पेड़ से बेर तोड़ने लगी। बेर तोड़ते-तोड़ते शैफाली व वैशाली का पैर फिसल गया और वे कुए में गिर गईं।
अपनी दोनों बड़ी बहनों को कुएं में गिरते हुए देखकर शुभी चिल्लाकर रोने लगी। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर पिता रामलाल उम्र 35 वर्ष पहुंच गए।
रामलाल को तैरना नहीं आता था, लेकिन बेटियों की जिंदगी बचाने की उम्मीद लेकर उसने कुए में छलांग लगा दी। कुएं में पानी अधिक होने से पिता अपनी बेटियों को नहीं बचा सका और डूबने से उसकी भी मौत हो गई।