भरतपुर : राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) में भारतीय सेना का एक फाइटर जेट क्रैश (Fighter Jet Crash) हो गया है। फाइटर जेट शनिवार को सुबह भरतपुर के सेवर थाना इलाके के नगला वीजा में क्रेश हुआ। फाइटर जेट के क्रैश होते ही उसके टुकड़े-टुकड़े हो गए और धमाके के साथ ही उसमें आग लग गई। यह फाइटर जेट एक गांव के पास खाली जमीन में क्रैश हुआ है। गनीमत रही कि वह गांव के ऊपर नहीं गिरा अन्यथा हादसा और बड़ा हो सकता था. विमान हादसे की सूचना मिलते ही तमाम पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर दौड़े। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई।
इस फाइटर जेट ने कहां से उड़ान भरी थी्र. यह कहां जा रहा था। इसमें कितने लोग सवार थे इनका अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है। प्रशासन ने अपनी तरफ वायुसेना को सूचना दे दी है। स्थानीय पुलिस को मौके पर जमा लोगो की भीड़ को काबू करने में खासा मशक्कत करनी पड़ रही है।

आसमान में ही आग लग गई थी
ग्रामीणों के मुताबिक, प्लेन में आसमान में ही आग लग गई थी और देखते ही देखते जलता हुआ फाइटर जेट गिर गया। घटनास्थल के नजदीक ही रेलवे स्टेशन भी है। बताया जा रहा है कि फाइटर जेट ने आगरा से उड़ान भरी थी।

दो फाइटर प्लेन सुखोई
एयरफोर्स के दो फाइटर प्लेन सुखोई-30 और मिराज 2000 एयरक्रॉफ्ट आपस में टकराकर क्रैश हो गए। अब तक की सूचना के मुताबिक, दोनों विमानों के दो अलग-अलग जगहों पर गिरने का आशंका जताई जा रही है। एक प्लेन राजस्थान के भरतपुर में और दूसरे के मध्यप्रदेश के मुरैना में गिरने की बात आ रही है। लेकिन तय तौर पर कुछ भी साफ नहीं है।